Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lado Laxmi Yojana: हरियाणा की लाडो को जल्द मिलेगी 2100 की 'लक्ष्मी', अंतिम रूप देने में जुटी CM नायब की टीम

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 07:53 PM (IST)

    हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मासिक मिलने की घोषणा जल्द ही लागू हो सकती है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की टीम योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है। यह लाभ 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा। सरकार द्वारा इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा की महिलाओं को जल्द मिलेंगे 2100 रुपये महीना।

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा में महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये मासिक दिए जाने की घोषणा किसी भी समय लागू हो सकती है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का बजट पेश करते हुए विधानसभा में इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रविधान किया था।

    प्रदेश सरकार में इस बात को लेकर व्यापक स्तर पर मंथन चल रहा है कि लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर (बीपीएल) श्रेणी की महिलाओं को प्रदान किया जाए या फिर पति-पत्नी की आय मिलाकर तीन लाख रुपये वार्षिक तक आय वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी माना जाए।

    हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

    बीपीएल श्रेणी में 1.80 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों की महिलाएं शामिल हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2100 रुपये का शगुन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने होमवर्क लगभग पूरा कर लिया है। हर रोज कम से कम दो घंटे इस योजना को लागू करने के तरीके पर मंथन किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद इस योजना को लागू करने के प्रारूप पर अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त कर रहे हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 साल से 60 साल की उम्र वाली महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन मिलेगा।

    सरकारी खजाने से हर महीने 500 करोड़ खर्च

    हरियाणा सरकार यदि सिर्फ बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को 2100 रुपये का शगुन देने का फैसला लेती है तो इसका लाभ करीब 25 लाख महिलाओं को मिलेगा और सरकारी खजाने से हर माह 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

    प्रदेश सरकार यदि तीन लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देती है तो ऐसी महिलाओं की संख्या करीब 40 लाख बनेगी। तब बजट करीब 800 करोड़ रुपये मासिक बन जाएगा। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा, जो पहले से बुढ़ापा पेंशन हासिल कर रही है।

    तेजी से चल रहा बैंक खातों को लिंक करने का काम

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ जल्दी प्रदान करने के लिए अधिकारियों को समस्त होमवर्क यथाशीघ्र पूरा करने के आदेश दिए हैं। परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) में महिलाओं के बैंक खातों को लिंक करने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है।

    क्रिड पंचायत लेवल ऑपरेटर (सीपीएलओ) यह काम करने में जुटे हैं। साथ ही उन्हें परिवार पहचान पत्रों में महिलाओं की जन्म तिथि वैरीफाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    पहला राज्य बनेगा हरियाणा

    मुख्यमंत्री ने अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला को निर्देश दिए हैं कि योजना को जितना जल्दी हो सके, धरातल पर लागू करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाए।

    करीब 70 प्रतिशत काम पूरा होने की सूचना है और बाकी बचा 30 प्रतिशत काम इस माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा।

    हरियाणा से पहले मध्य प्रदेश में शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की थी, जो अभी तक जारी है, लेकिन इस योजना में महिलाओं को 1250 रुपये प्रदान किए जाने का प्रविधान है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा की मंडियों में पहुंचा 43 लाख टन गेहूं, खरीद और उठान की रफ्तार धीमी; भुगतान में देरी से किसान परेशान