पहली कक्षा में एडमिशन के लिए निर्देश जारी, आयु में मिलेगी 6 महीने की छूट; जानिए कितनी होनी चाहिए बच्चे की उम्र
हरियाणा में सरकारी और निजी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष निर्धारित की गई है। जो बच्चे 1 अप्रैल तक छह साल के नहीं हो पाएंगे उन्हें छह महीने की छूट दी जाएगी। यानी उन्हें 30 सितंबर तक छह साल के हो जाने चाहिए। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में राजकीय व निजी स्कूलों में पहली कक्षा में दाखिले को लेकर न्यूनतम आयु सीमा छह वर्ष रहेगी। ऐसे सभी बच्चे, जो आगामी एक अप्रैल को छह वर्ष की न्यूनतम आयु पूरी नहीं कर पाएंगे, उन्हें छह माह की छूट दी जाएगी।
यानी कि वह 30 सितंबर तक छह साल के जरूर हो जाने चाहिए। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिले की न्यूनतम आयु को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा में दाखिले की न्यूनतम आयु को पांच वर्ष छह माह किया गया है।
पूरे साल के लिए नहीं किया जाएगा पीछे
जो बच्चे पूर्व प्राथमिक कक्षा में दखिल हैं तथा पहली अप्रैल को पहली कक्षा में स्तरोन्नत होने वाले हैं, उन्हें विस्तारित अवधि का पूरा लाभ दिया मिलेगा। पहली अप्रैल को आयु सीमा की निर्धारित अवधि पूरी न होने की स्थिति में भी उन्हें पहली कक्षा में स्तरोन्नत किया जाएगा। उन्हें पूरे वर्ष के लिए पीछे नहीं किया जाएगा।
साढ़े पांच साल आयु में हो जाएगा एडमिशन
बता दें कि इससे पहले हरियाणा में बच्चों को छह साल का होने पर ही पहली कक्षा में एडमिशन देने के निर्देश जारी हुए थे, लेकिन इसमें छह माह की छूट दी गई है। आगामी शैक्षिक सत्र में जो बच्चा एक अप्रैल तक छह साल की आयु पूरी कर चुका होगा, उसे दाखिला दिया जाएगा। लेकिन जिसका बच्चा उम्र पूरी नहीं कर पाएगा, उसे छह महीने की छूट दी जाएगी। जिससे उसका पूरा साल खराब न हो।
शैक्षणिक सत्र में प्रवेश सीमा छह वर्ष निर्धारित
नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत देशभर में पहली कक्षा में दाखिले की आयु छह वर्ष निर्धारित की गई है। वर्ष 2023-24 के दाखिले को लेकर प्रदेश सरकार ने पहली कक्षा में दाखिले की आयु सीमा पांच साल छह माह निर्धारित की थी। मगर 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में प्रवेश सीमा छह वर्ष निर्धारित की गई है।
आदेश में क्या कहा गया है?
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि आगामी शैक्षिक सत्र में वही बच्चे पहली कक्षा में दाखिला लेने के पात्र होंगे, जिनकी आयु पहली अप्रैल को छह वर्ष की होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।