अचानक डेरा सच्चा सौदा के समर्थन में आया इनेलो
इंडियन नेशनल लोकदल के डेरा सच्चा सौदा पर सुर अचानक बदल गए हैं। पार्टी के नेता खुलकर डेरा के समर्थन में सामने आ गए हैं।
जेएनएन, चंडीगढ़। हरियाणा का प्रमुख विपक्षी दल इनेलो डेरा प्रेमियों के समर्थन में खड़ा हो गया है। पिछले साल अगस्त में हुई 45 डेरा प्रेमियों की मौत के लिए इनेलो ने सत्तारूढ़ भाजपा को कसूरवार ठहराया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने खुला आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार के मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने डेरा प्रेमियों को पंचकूला बुलवाया और सरकार के इशारे पर गोलियां चलाई गई।
अभय ने 45 डेरा प्रेमियों की मौत पर सरकार को घेरा, रामबिलास पर देशद्रोह का मामले दर्ज करने की मांग
इनेलो के अचानक डेरा प्रेमियों का समर्थन करने से प्रदेश में नए राजनीतिक समीकरण बनने के आसार पैदा हो गए हैैं। हरियाणा सरकार के कई मंत्री ऐसे हैैं, जो डेरा प्रेमियों की मौत से क्षुब्ध हैैं। पिछले चुनाव में डेरा प्रेमियों ने भाजपा का खुला समर्थन किया था। भाजपा की जींद रैली के बाद और इनेलो की दिल्ली रैली से पहले अचानक डेरा प्रेमियों की तरफदारी करने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा, इस तरह की मांग का क्या जवाब दूं
यहां पत्रकारों से बातचीत में अभय चौटाला ने डेरा मामले को लेकर भाजपा निशाने साधे। अभय चौटाला कुछ दिन पहले तक डेरा प्रमुख के पक्ष में नहीं थे, लेकिन बाद में उनके सुर नरम पड़ते चले गए। अब वह खुलकर डेरा प्रेमियों की हिमायत कर रहे हैैं। पंचकूला कोर्ट ने 53 डेरा प्रेमियों पर लगाई देशद्रोह की धारा हटाने के आदेश दिए हैैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा नहीं लेना चाहती रिस्क, समय से पहले विस चुनाव नहीं चाहते मनोहर के मंत्री
अभय चौटाला ने सरकार पर भाईचारा खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जाट आरक्षण आंदोलन में 31 निर्दोष युवाओं की जान गई और फिर 45 डेरा प्रेमियों को मरवाया गया। चौटाला ने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने यह कहकर डेरा समर्थकों को पंचकूला बुलाया कि उनके खाने और ठहरने का प्रबंध किया जाएगा।
चौटाला ने रामबिलास शर्मा के खिलाफ देशद्रोह (120बी) का केस दर्ज करने की मांग की। इसके जवाब में प्रो. शर्मा ने कहा कि इनेलो के पास अब कोई मुद्दा तो बचा नहीं है। निराधार, शरारतपूर्ण और अनर्गल बातें इनेलो के नेता कर रहे हैं। चौटाला की देशद्रोह के मुकदमे की मांग पर रामबिलास ने कहा कि शरारतपूर्ण बातों का कोई जवाब नहीं होता।
चौटाला ने अशोक खेमका को भी लिया निशाने पर
अशोक खेमका द्वारा सीबीआइ की चार्जशीट पर उठाए सवालों को लेकर अभय चौटाला गरम हो गए। उन्होंने कहा कि खेमका जितने ईमानदार बनते हैैं, उतने हैैं नहीं। सिर्फ ठप्पा है। उनकी भी जांच होनी चाहिए। तब ईमानदारी की असलियत सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: छात्रों की राजनीति में मनोहरलाल सरकार की परीक्षा
चौटाला ने कहा कि कई एजेंसियों ने खेमका के खिलाफ सीबीआइ जांच की सिफारिश कर रखी है, लेकिन सरकार उन्हें बचा रही है। हुड्डा के खिलाफ मानेसर जमीन घोटाले में सीबीआइ के गवाह से जुड़े सवाल पर चौटाला ने कहा कि अगर खेमका को अधिकारियों के नाम पता हैैं तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।