'समझा लो नहीं तो...' इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला को मिली धमकी, बेटे कर्ण को भेजा गया वॉइस मैसेज
इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली है। उनके बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज भेजकर कहा गया कि अपने पिता को समझा लो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी में कहा गया कि हमारे काम में अड़चन न डालें वरना प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को धमकी मिली है। अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज करके बोला गया है कि अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।
अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी। हालांकि, अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया है हमारे काम में अड़चन नहीं बने वरना प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे। इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की तरफ से चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।