'पाइपों में RDX भरकर धमाके करेंगे', गोल्डन टेंपल को लगातार तीसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी
अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी तीसरी बार मिली है। एक ही व्यक्ति ने एक ही ईमेल से यह धमकी भेजी। पहली धमकी के बाद से ही पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों पर पत्रकार वार्ता की।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब को बुधवार को तीसरे दिन फिर आरडीएक्स लगाकर उड़ने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ही व्यक्ति द्वारा तीसरी बार एक ही ईमेल से भेजी गई है।
पुलिस ने पहली धमकी के बाद से ही सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर दिए थे। श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की लगातार मिल रही धमकियों को लेकर एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया है।
लगातार तीन दिनों से मिल रही धमकी
बता दें कि इससे पहले श्री हरि मंदिर साहिब को मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी। ई-मेल के जरिए दी गई इस धमकी की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि ई-मेल किस जगह से की गई है।
धमकी देने वाले ने कहा कि आरडीएक्स श्री हरि मंदिर साहिब के आसपास पहुंच चुका है। पुलिस और एसजीपीसी की टास्क फोर्स इसे तलाशने में पिछले 24 घंटे में नाकाम रही है। श्री हरि मंदिर साहिब की परिक्रमा, लंगर भवन, गलियारा परिसर और आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है।
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उधर, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि इसे लेकर सीएम भगवंत मान को भी पत्र लिखा गया है। मांग की है कि इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जल्द से जल्द आरोपित का लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है कुछ शरारती लोगों की तरफ से इस तरह की धमकियां दे रहे है।
उन्होंने बताया कि संगत पहले की तरह ही गुरुघर में पहुंच कर माथा टेक रही हैं, सिमरन कर रही हैं। श्री गुरु रामदास जी का घर है। इस तरह की धमकी देना पाप है। इस तरह के दहशतगर्दों को जल्द ट्रेस करें। यह लोग आपसी भाइचारे को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।