स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंबाला में राज्यपाल और रोहतक में CM करेंगे ध्वजारोहण, अतिथियों की लिस्ट में हुआ बदलाव
हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों की सूची में फिर बदलाव किया है। अनिल विज अब यमुनानगर में ध्वजारोहण करेंगे। पहले जारी सूचियों में विज को कोई जिला आवंटित नहीं किया गया था जिससे विवाद हुआ। नवीन जिंदल गुहला में और सतपाल जांबा कलायत में ध्वजारोहण करेंगे। जिला परिषद चेयरमैन कर्मबीर कौल का नाम सूची से हटा दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, पंचकूला। स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल प्रोफेसर असीम कुमार घोष अंबाला में ध्वजारोहण करेंगे। ऊर्जा मंत्री अनिल विज इस दौरान उनके साथ होंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी पत्र के अनुसार पूरे राज्य में ध्वजारोहण सुबह नौ बजे होगा। जिला और उपमंडल स्तर के कार्यक्रमों के लिए सरकार ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की ड्यूटी लगाई है।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण पानीपत और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार मिढ़ा सोनीपत में मुख्य अतिथि होंगे। कैबिनेट मंत्रियों में कृष्ण लाल पंवार थानेसर, राव नरबीर सिंह रेवाड़ी, महीपाल ढांडा कैथल।
विपुल गोयल महेंद्रगढ़, अरविंद कुमार शर्मा करनाल, श्याम सिंह राणा गुरुग्राम, रणबीर गंगवा फतेहाबाद, कृष्ण कुमार बेदी हिसार, श्रुति चौधरी पंचकूला और कुमारी आरती सिंह राव नूंह में ध्वजारोहण करेंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर सिरसा और गौरव गौतम फरीदाबाद में मुख्य अतिथि होंगे।
अंबाला के नारायणगढ़ में मंडलायुक्त व बराड़ा में विधायक निखिल मदान ध्वजारोहण करेंगे। भिवानी के लोहारू में विधायक घनश्याम सर्राफ, भिवानी में सांसद किरण चौधरी, तोशाम में एसडीएम, सिवानी में कपूर सिंह।
चरखी दादरी में सांसद धर्मबीर सिंह और बाढड़ा में विधायक उमेद सिंह ध्वजारोहण करेंगे। फरीदाबाद के बड़खल में विधायक धनेश अदलखा और बल्लभगढ़ में विधायक मूलचंद शर्मा, फतेहाबाद के टोहाना में जिला परिषद अध्यक्ष सुमन खीचड़ और रतिया में सांसद सुभाष बराला ध्वजारोहण करेंगे।
गुरुग्राम के पटौदी में विधायक विमला चौधरी, बादशाहपुर में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, मानेसर में विधायक मुकेश शर्मा और सोहना में विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि रहेंगे।
हिसार के नारनौंद में विधायक रणधीर पनिहार, हांसी में विधायक विनोद भ्याना और बरवाला में विधायक सावित्री जिंदल ध्वज फहराएंगे। बहादुरगढ़ में विधायक राजेश जून, बादली में सांसद कार्तिकेय शर्मा, झज्जर में राम चंद्र जांगड़ा और बेरी में विधायक सुनील सतपाल सांगवान मुख्य अतिथि होंगे।
जींद के जुलाना में हिसार के मंडलायुक्त, सफीदों में विधायक रामकुमार गौतम, जींद में सांसद रेखा शर्मा, उचाना कलां में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री और नरवाना में जिला परिषद अध्यक्ष मनीषा रानी ध्वजारोहण करेंगी। कैथल के गुहला में विधायक सतपाल जांबा और कलायत में जिला परिषद अध्यक्ष करमबीर कौल ध्वज फहराएंगे।
करनाल के नीलोखेड़ी में विधायक भगवान दास, इंद्री में विधायक रामकुमार कश्यप, घरौंडा में विधायक जगमोहन आनंद और असंध में विधायक योगेन्द्र सिंह राणा मुख्य अतिथि होंगे। कुरुक्षेत्र के लाडवा में उपमंडल अधिकारी (नागरिक), शाहाबाद में जिला परिषद अध्यक्ष कमलजीत कौर और पिहोवा में विधायक प्रमोद कुमार विज ध्वजारोहण करेंगे।
महेन्द्रगढ़ जिले के मुख्यालय नारनौल में विधायक ओमप्रकाश यादव, कनीना में विधायक कंवर सिंह और नांगल चौधरी में गुरुग्राम के मंडलायुक्त मुख्य अतिथि रहेंगे। नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में फरीदाबाद के मंडलायुक्त, तावड़ू में जिला परिषद अध्यक्ष जान मोहम्मद और पुन्हाना में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ध्वजारोहण करेंगे।
यमुनानगर में नवीन जिंदल को सौंपी जिम्मेदारी कालका में विधायक शक्ति रानी शर्मा ध्वज फहराएंगी। पानीपत जिले के इसराना में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और समालखा में विधायक मनमोहन भड़ाना ध्वजारोहण करेंगे।
बावल में विधायक डॉ. कृष्ण व कोसली में विधायक अनिल यादव मुख्य अतिथि होंगे। महम में रोहतक के मंडलायुक्त, सांपला में जिला परिषद अध्यक्ष मंजू हुड्डा, सिरसा जिले के कालांवाली, डबवाली और ऐलनाबाद में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ध्वजारोहण करेंगे।
सोनीपत जिले के गन्नौर में विधायक देवेंद्र कादयान, खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा और गोहाना में विधायक कृष्णा गहलावत मुख्य अतिथि रहेंगे। यमुनानगर जिले के बिलासपुर में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद, जगाधरी में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, यमुनानगर में नवीन जिंदल व छछरौली और रादौर में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ध्वज फहराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।