पंचकूला में Immigration Firms का तैयार होगा खाका, जांचा जाएगा Record, थाना प्रभारी जल्द सौंपेंगे Report
पंचकूला पुलिस शहर की सभी इमिग्रेशन फर्मों का विस्तृत खाका तैयार करेगी। प्रत्येक फर्म के रिकॉर्ड की गहन जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे नियमों का पालन कर रही हैं। चंडीगढ़ में सख्ती के बाद इमिग्रेशन फर्म मालिकों ने पंचकूला में डेरा बनाया लिया है। ऐसे में थाना प्रभारियों को जांच रिपोर्ट सौंपने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिस भी इमिग्रेशन फर्म के पास दस्तावेज पूरे नहीं होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आदेश चौधरी, पंचकूला। जिले में चल रही सभी इमिग्रेशन फर्मों का पूरा खाका तैयार किया जाएगा। उसके बाद इन सभी का रिकाॅर्ड जांचा जाएगा। जिस भी फर्म के पास दस्तावेज पूरे नहीं होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। थाना क्षेत्र में चल रहे इमिग्रेशन दफ्तरों की लिस्ट तैयार कर सभी एसएचओ जल्द ही रिपोर्ट सौपेंगे।
कुछ दिन पहले पंचकूला पुलिस ने एक इमिग्रेशन ठग पकड़ा था। वह इतना शातिर था कि अपना नाम बदल लेता था और उसी नाम के अनुसार अपनी अलग-अलग आईडी भी बना लेता था। वह कई मामलों में वांछित था और करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था।
एक जगह ठगी करने के बाद वह ऑफिस को बंद कर दूसरी जगह नए नाम से ऑफिस खोल लेता था। उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने यह निर्देश जारी किए थे की शहर में चल रही सभी इमिग्रेशन फर्मों की जांच की जाए और अवैध पाई जाने वाली फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
छह माह का रिकाॅर्ड होगा चेक
लिस्ट तैयार होने के बाद सभी फर्म का लाइसेंस चेक किया जाएगा। उसके बाद पिछले 6 महीने में उनके द्वारा विदेश भेजे गए लोगों की डिटेल चेक की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि उन्होंने जिस वीजा पर लोगों को विदेश में भेजा है, उसके लिए उनके पास उपयुक्त लाइसेंस है या नहीं। अगर कहीं कोई खामी पाई जाती है तो फर्म संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा फर्म संचालकों के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाली जाएगी।
चंडीगढ़ में सख्ती के बाद पंचकूला में खुले नए दफ्तर
चंडीगढ़ में इमिग्रेशन फर्मों पर बहुत सख्ती कर दी गई थी। हालत यह थी कि फर्म संचालक ताला लगाकर गायब हो गए थे। वहां लगातार सख्ती रहने के बाद उनमें से कुछ मोहाली तो कुछ पंचकूला में शिफ्ट हो गए थे। यह सब वही लोग थे, जिनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।