Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:37 AM (IST)

    हरियाणा शिक्षा बोर्ड 30 और 31 जुलाई को एचटेट 2024 का आयोजन करेगा। लेवल-1 2 और 3 की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि चार लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए रंगीन प्रिंट आउट और फोटो लाना अनिवार्य है।

    Hero Image
    Haryana News: हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (File Photo)

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटेट) लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 30 व 31 जुलाई को होगी।

    इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से पंजीकरण संख्या/मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.पवन कुमार एवं सचिव डा. मुनीश नागपाल ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 30 जुलाई को सांय तीन बजे से 5:30 बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 31 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक संचालित होगी। 31 जुलाई को सांय तीन बजे से 5:30 बजे तक लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा होगी।

    परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के लिए अनिवार्य दस्तावेज अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उन्हें प्रवेश पत्र की सेंटर कापी व कैंडिडेट कापी का एक-एक रंगीन प्रिंट आउट और पंजीकरण के समय अपलोड की गई रंगीन फोटो लगा सत्यापित करवाकर लेकर आना अनिवार्य है।