हरियाणा में अतिथि अध्यापकों को तोहफा, मानदेय बढ़ा, हड़ताल के 12 दिन आकस्मिक अवकाश में बदले
Haryana Guest Teachers हरियाणा सरकार ने अतिथि शिक्षकों को तोहफा दिया है। राज्य की मनोहरलाल सरकार ने अतिथि अध्यापकाें का मानेदय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही सरकार ने अतिथि अध्यापकोंं की हड़ताल के 12 दिन को आकस्मिक अवकाश में तब्दील कर दिया है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Guest Teachers: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य की मनोहरलाल सरकार ने अतिथि अध्यापकों के मानदेय में वृद्धि का तोहफा दिया है। इसके साथ ही उनकी हड़ताल की अविधि के 12 दिन को आकस्मिक अवकाश तब्दील करने का फैसला किया है।
इससे अब प्राथमिक अतिथि शिक्षकों को हर महीने 31 हजार 720 रुपये, भाषा अध्यापकों और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) काे 36 हजार 600 रुपये और प्रवक्ता व पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) काे 43 हजार 920 रुपये मिलेंगे। अभी तक प्राथमिक शिक्षकों को हर महीने 30 हजार 940 रुपये, टीजीटी काे 35 हजार 700 और पीजीटी काे 42 हजार 840 रुपये मिल रहे थे।
मानदेय में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी का परिपत्र हुआ जारी
शिक्षा निदेशक ने अतिथि अध्यापकों का मानदेय बढ़ाने का पत्र जारी कर दिया है। बढ़ा हुआ मानदेय एक जुलाई 2021 से मिलेगा। इसके अलावा 23 दिसंबर 2021 से लेकर 3 मार्च तक चली हड़ताल के दौरान अनुपस्थित रहे शिक्षकों को राहत देते हुए उनकी अनुपस्थिति को आकस्मिक अवकाश में बदला गया है।
यह भी पढ़ें: New Punjab Ministers: साधारण परिवार से संबंध रखते हैं लालचंद कतारुचक, पिता थे मजदूर
एक जुलाई 2021 से मिलेगा अतिथि शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय
प्रदेश में 13 हजार 746 अतिथि अध्यापक हैं। पत्र के अनुसार यह मानदेय अतिथि अध्यापक सेवा बिल 2019 के अनुसार हुआ है। पहले एक्ट के समय वेतन 26 हजार रुपये, 30 हजार रुपये और 36 हजार रुपये मासिक हुआ करता था।
हरियाणा के अतिथि अध्यापकों के संगठन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में प्रदेश महासचिव पारस शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक जे गणेशन से मिला था। निदेशक द्वारा तीन प्रतिशत मानदेय बढ़ाने और आंदोलन के दौरान अवकाश पर रहे अतिथि शिक्षकों को लीव पर माने की बात स्वीकार की थी। अध्यापकों का जो वेतन कटा है, उसकी भरपाई भी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में राजेश मलिक, मोहित शर्मा, रघु वत्स व भूपेंद्र मलिक शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।