Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंतजार खत्म! हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सभी 61 ग्रुप की परीक्षा की मिली अनुमति

    By Dayanand SharmaEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 03:26 PM (IST)

    हरियाणा में ग्रुप सी के पदों के लिए सभी 61 ग्रुप की परीक्षा को लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व हरियाणा सरकार को बड़ी राहत देते हुए इनकी परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने की सिंगल बेंच ने अगस्त माह में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

    Hero Image
    हाई कोर्ट ने सभी 61 ग्रुप की परीक्षा की दी अनुमति (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा में ग्रुप सी (Group C Exam) के पदों के लिए सभी 61 ग्रुप को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) व हरियाणा सरकार (Haryana Govt) को बड़ी राहत देते हुए इनकी परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट ने की सिंगल बेंच ने अगस्त माह में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। मंगलवार को हरियाणा सरकार व कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एडवेाकेट जनरल बलदेव राज महाजन व एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक बाल्यान हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए।

    क्यों नहीं की गई भर्ती

    दोनों की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि ग्रुप 56 और 57 की परीक्षा हरियाणा सरकार आयोजित कर चुकी है, हालांकि परिणाम जारी करने पर रोक है। सिंगल बेंच के भर्ती पर लगाने के चलते आवेदक प्रभावित हो रहे हैं।

    आयोग अभी तक संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) नीति लागू होने के के बाद कोई भर्ती नहीं कर पाया है। इसलिए इन 61 ग्रुपों के सभी आवेदकों के पेपर लेने की अनुमति दी जाए।

    ये भी पढ़ें- 22 व 23 दिसंबर को 'गीता जयंती महोत्सव', भाई उदय सिंह किला परिसर में किया जाएगा आयोजित

    डिविजन बैंच ने परिणाम पर लगाई रोक

    एकल बेंच ने मेरिट सूची तैयार करते हुए सामाजिक व आर्थिक आधार पर अंक देने के दौरान दस्तावेजों की जांच न करने की आरोप की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए पांच और छह अगस्त को आयोजित होने वाली सीईटी परीक्षा पर रोक लगा दी थी।

    सरकार ने डिविजन बेंच में अपील दायर कर इसे चुनौती दी थी । सरकार की अपील पर डिवीजन बेंच ने परीक्षा तो आयोजित करने की छूट दे दी थी लेकिन परिणाम घोषित करने पर रोक लगा दी थी।

    ये भी पढ़ें- 24 दिसंबर को किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली, कांग्रेस नेता डॉ. केवी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

    comedy show banner
    comedy show banner