Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaithal News: 22 व 23 दिसंबर को 'गीता जयंती महोत्सव', भाई उदय सिंह किला परिसर में किया जाएगा आयोजित

    By Pankaj KumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 06:23 PM (IST)

    22 व 23 दिसंबर को स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं पूर्व की भांति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मौके पर ही परिवार पहचान-पत्र की त्रुटियां दूर करने के साथ-साथ अन्य योजनाओं की स्कीमों को प्रदर्शित किया जाएगा।

    Hero Image
    22 व 23 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव भाई उदय सिंह किला परिसर में होगा आयोजित (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कैथल। Geeta Jayanti Mahotsav: एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि 22 व 23 दिसंबर को स्थानीय भाई उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं पूर्व की भांति अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीता जयंती महोत्सव में विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मौके पर ही परिवार पहचान-पत्र की त्रुटियां दूर करने के साथ-साथ अन्य योजनाओं की स्कीमों को प्रदर्शित किया जाएगा। एडीसी सुशील कुमार लघु सचिवालय स्थित सभागार में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ में बैठक ले रहे थे।

    यहां से शुरू होगी यात्रा

    इस मौके पर उनके साथ हैफेड के चेयरमैन एवं समाजसेवी कैलाश भगत भी मौजूद रहे। एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि शहर में गीता जयंती महोत्सव में शानदार शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की विकासात्मक व सामाजिक मुद्दों पर शामिल होंगी।

    यह यात्रा माता गेट से शुरू होकर सीवन गेट, डोगरा गेट, प्रताप गेट, चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, छात्रावास रोड, पुराना बस स्टैंड, पिहोवा चौक होते हुए भाई उदय सिंह किला परिसर समारोह स्थल पर संपन्न होगी।

    फूलों की होगी वर्षा

    उन्होंने कहा कि जिन-जिन विभागों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन पर पूरी गंभीरता से समयबद्ध कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। हैफेड के चेयरमैन एवं समाजसेवी कैलाश भगत ने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में शहर की सभी संस्थाएं सदा ही अपना पूरा सहयोग देती रही है। इस बार भी जिला प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न संस्थाएं आगे आकर कार्य करेगी।

    ये भी पढे़ं- खादी कुर्ते के साथ ‘मोदी जैकेट’ बनी लोगों की पसंद

    कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ जहां से भी शोभा यात्रा निकलेगी, विभिन्न स्थानों पर संस्थाओं द्वारा स्वागत द्वार, प्रसाद की व्यवस्था और फूलों की वर्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता हमारा महान ग्रंथ है, जिसकी प्रासंगिकता को विश्व भर ने माना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी सदैव अपने साथ गीता रखते हैं, बीते दिन विधानसभा सत्र के दौरान भी उन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए गीता की कसम खाई थी, जोकि एक अनूठा उदाहरण है।

    ये लोग रहे मौजूद

    इस मौके पर सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीआइपीआरओ कृष्ण कुमार, रेडक्रास सचिव रामजी लाल, बीरबल दलाल, दिनेश पाठक, सुषम कपूर, प्रदर्शन परूथी, सुभाष नारंग, सुरेंद्र गर्ग बिट्टू, श्याम लाल कल्याण, शक्ति सौदा, टेक चंद, राजू डोहर, राजकुमार मुखीजा, विक्की गोयल, अशोक बंसल, सोमदत्त कौशिक, सुभाष कथुरिया, सतपाल गुप्ता, सोनू वर्मा, अनिल कुमार मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- विधानसभा पहुंची महिला कोच, संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप; सुरक्षाकर्मियों के फूले हाथ-पांव

    comedy show banner
    comedy show banner