Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: JJP और ASP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 12 उम्मीदवारों को मिला टिकट; देखें पूरी सूची

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) का चुनाव जननायक जनता पार्टी (JJP List) और आजाद समाज पार्टी (का.) (ASP List) मिलकर लड़ रही है। सोमवार को दोनों पार्टियों ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में कुल 19 उम्मीदवारों को तो वहीं दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। देखें किसे मिला कहां से टिकट...

    By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 09 Sep 2024 06:53 PM (IST)
    Hero Image
    JJP और ASP की दूसरी लिस्ट जारी।

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जननायक जनता पार्टी (JJP) और आजाद समाज पार्टी (का.) (ASP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में जजपा के 10 तो एएसपी के दो उम्मीदवार शामिल है। बता दें कि इससे पहले जारी की गई पहली सूची में कुल 19 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था, जिसमें जजपा के 15 और एएसपी के 4 उम्मीदवार शामिल थे। 

    किसे मिला कहां से टिकट?

    क्र.सं.  विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
    1 पंचकूला सुशील गर्ग पार्षद
    2 अंबाला कैंट अवतार करधान सरपंच
    3 अंबाला सिटी पारुल नागपाल (ASP)
    4 पेहवा डॉ. सुखविंदर कौर
    5 कैथल संदीप गढ़ी
    6 नीलोखेड़ी कर्ण सिंह भुक्कल (ASP)
    7 गन्नौर अनिल त्यागी
    8 सफीदों सुशील बैरागी सरपंच
    9 गढ़ी सांपला- किलोई एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल
    10 पटौदी अमर नाथ जेई
    11 गुरुग्राम अशोक जांगड़ा
    12 फिरोजपुर झिरका  जान मोहम्मद

    यह भी पढ़ें: AAP Haryana Candidates List: 'आप' ने जारी की 20 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

    जजपा और एएसपी की पहली लिस्ट

    क्र.सं विधानसभा का नाम उम्मीदवार का नाम
    1 मुलाना (SC) डॉ. रविंद्र धीन
    2 सढौरा (SC) सोहेल (ASP)
    3 जगधारी डॉ. अशोक कश्यप (ASP)
    4 रादौर राजकुमार बुबका
    5 गुहला (SC) कृष्ण बाजीगर
    6 गोहाना कुलदीप मलिक
    7 जुलाना अमरजीत ढांडा
    8 जींद इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
    9 उचाना दुष्यंत चौटाला
    10 डबवाली  दिग्विजय चौटाला
    11 नलवा  विरेंद्र चौधरी
    12 दादरी  राजदीप फोगाट
    13 तोशाम  राजेश भारद्वाज
    14 बेरी  सुनील दुजाना सरपंच
    15 अटेली आयुषी अभिमन्यु राव
    16 बावल (SC) रामेश्वर दयाल
    17 सोहना विनेश गुजर (ASP)
    18 होडल (SC) सतवीर तंवर
    19 पलवल हरित बैंसला (ASP)

    यह भी पढ़ें- Haryana Election: जजपा-आसपा ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली सूची, दुष्यंत चौटाला उचाना से लड़ेंगे चुनाव