Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हरियाणा में अब सिर्फ 4 फीसदी बेरोजगारी', CM नायब सैनी ने पूछा- कांग्रेस ने क्यों नहीं भरे थे खाली पद?

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 09:33 PM (IST)

    हरियाणा में बेरोजगारी दर घटकर सिर्फ 4 फीसदी रह गई है जिस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में 1.7 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं जबकि कांग्रेस ने 10 साल में केवल 86 हजार नौकरियां दी थीं। मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है।

    Hero Image
    Haryana News: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के बाद विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर सिर्फ चार प्रतिशत रह गई है। इतनी बेरोजगारी सामान्य होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दस साल पहले राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या सात लाख 75 हजार थी, जो अब चार लाख 40 पर आ गई। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं होता कि प्रत्येक पंजीकृत युवा बेरोजगार है। कुछ स्वरोजगार किये होते हैं तो कुछ अपने बेहतर रोजगार की तलाश में रहते हैं।

    इसलिए इन आंकड़ों के आधार पर विपक्ष को यह दुष्प्रचार नहीं करना चाहिये कि राज्य में बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने विपक्ष से जवाब मांगा कि जब कांग्रेस को पता था कि दो लाख सरकारी पद खाली हैं तो उन्होंने उन्हें अपने कार्यकाल में भरा क्यों नहीं।

    सीएम ने विपक्षी विधायकों के उठाए सवालों के दिए जवाब

    मुख्यमंत्री नायब सैनी वीरवार रात को विधानसभा में विपक्षी विधायकों के उठाए सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में एक लाख 70 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं, जबकि कांग्रेस ने अपने दस साल के राज में सिर्फ 86 हजार नौकरियां दी थी। पहले नौकरियां बिकती थी, लेकिन अब योग्यता और मैरिट के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं।

    उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था सुधरने का दावा करते हुए आंकड़ों के आधार पर कहा कि अब छोटे से छोटे अपराध की एफआइआर दर्ज होने लगी है। कानून तोड़ने वाला चाहे कितना भी बड़ा आदमी हो, उसके विरुद्ध क़ड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    मुख्यमंत्री ने राज्य में सभी फसलें एमएसपी पर खरीद का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि उन फसलों की खरीद भी एमएसपी पर करने का दावा किया जा रहा है, जो हरियाणा में नहीं होती। भाजपा का इस बारे में मत स्पष्ट है कि हमने सभी फसलें एमएसपी पर खरीदने की घोषणा की है।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी: CM नायब सैनी का बड़ा एलान, दो लाख लोगों को जल्द मिलेंगे सौ-सौ गज के प्लॉट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे

    MSP को लेकर सख्त CM नायब सैनी

    स्वाभाविक है कि हरियाणा में किसान जितनी फसलें बोएंगे, उन्हीं की खरीद होगी। नायब सैनी ने विपक्षी विधायकों खासकर अशोक अरोड़ा द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि एमएसपी से कम पर फसल की खरीद करने का कोई भी मामला पाया गया तो दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

    उन्होंने कहा कि यदि धान की फसल में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत तक है तो उसकी खरीद में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी।

    नायब सैनी ने राज्य में खाद की कमी के विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए पूरे आंकड़े सदन के पटल पर रखे। उन्होंने विधानसभावार बताया कि सरकार के पास कितना स्टॉक उपलब्ध है।

    विपक्ष के उन आरोपों का भी नायब सैनी ने जवाब दिया, जिसमें आफताब अहमद ने कहा था कि भाजपा अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।

    26 हजार युवाओं की नहीं होने दी ज्वाइनिंग

    नायब सैनी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद से अब तक जितने भी वादे पूरे गये, सदन में विस्तार से उनकी जानकारी दी। नायब सैनी के अनुसार प्रदेश में भर्ती रोको गैंग सक्रिय है। उसने ही चुनाव से पहले करीब 26 हजार युवाओं की ज्वाइनिंग नहीं होने दी थी।

    मैंने सीएम की शपथ बाद में ली और इन युवाओं की ज्वाइनिंग पहले कराई। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने का काम किया गया है। इसके लिए पूरे राज्य में समाधान शिविर लगाए गए।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा को नई विधानसभा के लिए जमीन देने पर सुनील जाखड़ के विरोधी सुर, PM मोदी से की फैसला रद करने की अपील