Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने की शुरुआत, बदले गए 36 तहसीलदार

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने राजस्व विभाग में 36 तहसीलदारों का तबादला किया है। कुछ तहसीलदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं फिर भी उन्हें प्राइम पोस्टिंग मिली है। 15 शहरों में तहसीलदारों की नियुक्ति नहीं की गई है बल्कि वहां के डीआरओ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पंचकूला में भी तहसीलदार का तबादला हुआ है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के राजस्व विभाग में भ्रष्ट कर्मचारियों की सूची सार्वजनिक होने तथा दागी अधिकारियों के विरुद्ध चार्जशीट की मंजूरी के बाद सरकार ने तबादलों की श्रृंखला चालू कर दी है। प्रदेश में जिला राजस्व अधिकारियों के तबादले किए जाने के बाद सरकार ने मंगलवार की रात को एक आदेश जारी कर 36 तहसीलदारों के तबादले किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि इस तबादला सूची में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जो संदिग्ध हैं। दो से तीन तहसीलदारों का नाम भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार करने वालों की श्रेणी में आता है, मगर सूची में उन्हें प्राइम पोस्टिंग मिली है। तहसीलदारों की तबादला सूची की खास बात यह है कि 15 शहरों में तहसीलदार तैनात करने की बजाय वहां पर डीआरओ को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

    तबादला सूची के अनुसार तहसीलदार सुरेश कुमार को भिवानी से पंचकूला, अशोक कुमार को तोशाम से रादौर, ललिता को समालखा से गन्नौर, विनती को पिहोवा से समालखा, नवनीत को लोहारू से शाहबाद, राजेश कुमार को रोहतक से मानेसर, गुलाब सिंह को वजीराबाद से रोहतक, रवि कुमार को हथीन से महम, जगदीश चंद को बहादुरगढ़ से गुरुग्राम लगाया गया है।

    सुदेश कुमारी को छछरौली से गुरुग्राम, श्रीनिवास को रेवाड़ी से बादली, शिखा को गुरुग्राम से सोहना, गुरूदेव सिंह को सोहना से वजीराबाद, रमन कुंडू को अलेवा से रेवाड़ी, प्रेम प्रकाश को पलवल से हथीन, राकेश-टू को हिसार से रोहतक, राजेश गर्ग को बरवाला से सफीदों, रविंद्र सिंह को एलनाबाद से लोहारू, अजय कुमार को ऐलनाबाद, विक्रम सिंगला को रायपुररानी से छछरौली, पूनम सोलंकी को शाहबाद से छछरौली, मनजीत मलिक को गुहला से तोशाम, नवजीत कौर को मानेसर से असंध, दिनेश कुमार को महम से पलवल भेजा गया है।

    सज्जन कुमार को बाढड़ा से फर्रूखनगर, अजय कुमार को बादली से महेंद्रगढ़, जयबीर सिंह को मातनहेल से भिवानी, संजीव नागर को अटेली से पुन्हाना, शालिनी लाठर को जुलाना से जींद, रोहताश को घरौंडा से पटौदी, विजय कुमार को चंडीगढ़ मुख्यालय, अजय कुमार को तावडू से कलायत, पायल यादव को फरीदाबाद से कनीना, आदित्य रंगा को अंबाला शहर के साथ नारायणगढ़ का चार्ज, रीटा ग्रोवर को पटौदी से तावडू, सृष्टी को बेरी से सिविल डिफेंस गुरुग्राम में तैनात किया गया है।

    प्रदेश में 15 डीआरओ को तहसीलदारों का अतिरिक्त चार्ज

    नूंह के जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) रणविजय सुलतानिया को नूंह, यमुनानगर डीआरओ तरूण सहोता को जगाधरी, कुरुक्षेत्र डीआरओ चेतना चौधरी को थानेसर, करनाल डीआरओ मनीश यादव को घरौंडा, पानीपत डीआरओ कनब लाकड़ा को बापौली, भिवानी डीआरओ सुशील शर्मा को सिवानी, चरखी दादरी डीआरओ राजकुमार को बाढड़ा, मनबीर डीआरओ को झज्जर, महेंद्रगढ़ डीआरओ राकेश को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी डीआरओ प्रदीप देशवाल को कोसली तहसीलदार का चार्ज भी सौंपा गया है।

    फरीदाबाद डीआरओ विकास सिंह को फरीदाबाद,हिसार डीआरओ नरेश कुमार को हिसार, अंबाला डीआरओ राजेश ख्यालिया को बराड़ा, सिरसा डीआरओ संजय चौधरी को सिरसा, जींद डीआरओ राजकुमार को उचाना के तहसीलदार का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।