Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान के बीच देश के रक्षकों को सलाम करेंगे स्कूली बच्चे, 15 अगस्त को होगा कार्यक्रम

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस सैनिकों पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित होगा। सरकारी स्कूलों में 15 अगस्त को ‘देश के रक्षकों को सलाम’ कार्यक्रम होगा। गांव और शहर के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक ध्वजारोहण करेंगे। सभी सैनिक-पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चे सैनिकों के जज्बे और शौर्य की गाथा के बारे में लेख और वीडियो तैयार करेंगे।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर पर घमासान के बीच देश के रक्षकों को सलाम करेंगे स्कूली बच्चे,

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संसद में माहौल गर्म है। इस राजनीतिक घमासान के बीच सैनिकों का उत्साहवर्धन करने के लिए इस बार हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस सैनिकों-पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सरकारी स्कूलों में बच्चे 15 अगस्त को ‘देश के रक्षकों को सलाम’ करेंगे। कार्यक्रम में जहां गांव और शहर के सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिक ध्वजारोहण करेंगे, वहीं सभी सैनिक-पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

    माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने ‘देश के रक्षकों को सलाम’ कार्यक्रम का प्रारूप तय कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों तथा सभी स्कूल मुखियाओं और स्कूल प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी सम्मानित जनों को बाकायदा निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे।

    स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों, कार्यरत सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार करेगी। फिर गांव-शहर के सबसे अधिक उम्र के भूतपूर्व सैनिक का चयन किया जाएगा, चाहे वह किसी भी पद से रिटायर्ड हुए हों।

    चयनित पूर्व सैनिक को कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आने एवं अपने प्रेरक अनुभव साझा करने का अनुरोध किया जाएगा। विद्यार्थी अध्यापकों की सहायता से सैनिकों-पूर्व सैनिकों, बलिदानियों और उनके परिवारों व स्वतंत्रता सेनानियों के जज्बे व शौर्य की गाथा के बारे में लेख, पीपीटी और वीडियो तैयार करेंगे जिसे कार्यक्रम में दिखाया जाएगा।

    राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में छह अगस्त को तीसरी से पांचवीं तक के सभी बच्चे सेना में कार्यरत सैनिकों और अधिकारियों को पत्र लिखेंगे। चयनित पत्रों को डाक के माध्यम से सैनिकों को भेजा जाएगा।

    स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूलों में सबसे बुजुर्ग पूर्व सैनिकों से कराया जाएगा ध्वजारोहण l सैनिक-पूर्व सैनिक व स्वतंत्रता सेनानियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में किया जाएगा सम्मानित

    बच्चों में देशभक्ति की अलख जगाएंगे फौजी स्वतंत्रता दिवस पर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। अतिथि सैनिक स्कूली बच्चों को देशभक्ति की भावना, सेना में भर्ती होने के अवसर, सैनिकों के सम्मान और सैल्यूट की परंपरा के बारे में जानकारी देंगे। बच्चों को भारतीय सेना के तीनों अंगों (थल सेना, जल सेना और वायु सेना) की विस्तृत जानकारी, सैनिक स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया दिशा-निर्देश किया जाएगा