हो जाइये तैयार... हरियाणा में खेल कोटे के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा जल्द
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही खेल कोटे के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा।खिलाड़ियों ने इस भर्ती के लिए लंबा संघर्ष किया है। एचएसएससी की ओर से इस परीक्षा की तिथि और अन्य विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे। सरकार खिलाड़ियों को सीधी भर्ती और आरक्षण प्रदान कर रही है।

-एचएसएससी चेयरमैन ने युवाओं से परीक्षा की तैयारी में जुटने का किया आह्वान
-परीक्षा की तिथि व अन्य विवरण जल्द ही घोषित होंगे
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लंबे समय से खेल कोटे से भरे जाने वाले पदों के लिए परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत की खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) जल्द ही परीक्षाएं लेगा। एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने युवाओं से परीक्षा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है।
खेल कोटे के पदों की परीक्षा को लेकर हिम्मत सिंह ने खुद इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी कि खेल कोटे के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षा शीघ्र करवाई जाए।
आयोग ने अभ्यर्थियों की इस मांग को गंभीरता से लिया है। आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं। आयोग द्वारा खेल कोटे के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षाओं के आयोजन की परीक्षा तिथि व अन्य विवरण जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे। आप सभी के धैर्य और सहयोग के लिए धन्यवाद।
इस भर्ती के लिए खिलाड़ियों ने बड़ा संघर्ष किया है। इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड के अलावा धरनों के जरिये खिलाड़ियों ने अपनी आवाज उठाई। नेताओं व अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपे। पहलवान से लेकर धावक और मुक्केबाजों से लेकर कबड्डी खिलाडि़यों तक, सभी ने अपने-अपने मैदानों से समय निकालकर यह मुद्दा उठाया था। हिम्मत सिंह की पोस्ट के बाद खिलाड़ियों में खुशी है। उनका कहना है कि यह सिर्फ नौकरी नहीं, उनके खेल करियर का अगला पड़ाव है।
पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए होती है सीधी भर्ती
प्रदेश सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सीधी भर्ती के नियम बनाए हुए हैं। वर्तमान में गृह, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, खेल, जेल, वन और ऊर्जा विभाग में पात्र उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओएसपी) और पात्र खिलाड़ियों (ईएसपी) को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है।
चतुर्थ श्रेणी की भर्तियों में दस प्रतिशत पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। इससे पहले पिछले साल अप्रैल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में खेल कोटे के 447 पदों की भर्ती निकाली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।