Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana School Exams 2024: हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, लेट किया तो करनी पड़ेगी जेब ढीली

    Updated: Tue, 26 Dec 2023 04:55 AM (IST)

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी फेज 2 एग्जाम के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से 26 दिसंबर 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    Hero Image
    आज से लेकर 1 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    ऑनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि एक जनवरी 2024 है।

    बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जुलाई और अक्टूबर महीने में जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट कंपार्टमेंट घोषित हुए , उन्हें इंप्रूवमेंट का चांस मिलेगा। अत: आज से लेकर 1 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    • बिना विलंब शिल्क आवेदन तिथि- 26 दिसंबर, 2023 से एक जनवरी 2024 तक
    • 100 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 2 जनवरी, 2024 से 7 जनवरी 2024
    • 300 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 5 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024
    • 900 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 08 जनवरी, 2024 से 10 जनवरी 2024

    एचएसएससी ग्रुप का शेड्यूल घोषित

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी फेज 2 एग्जाम के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से 26 दिसंबर 2023 को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Haryana: फर्जीवाड़े के बाद सेना की ग्रुप सी भर्ती रद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निकला कारस्तानी का मास्टरमाइंड