सेवानिवृत्त IAS अधिकारी पीके दास को मिली केंद्र में बड़ी भूमिका, पर्यावरण व वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में बने चेयरमैन
हरियाणा के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके दास (Retired IAS PK Das) अब केंद्र में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के चेयरमैन बनाए गए हैं। वो स ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीके दास अब केंद्र में बड़ी भूमिका में निभाएंगे। केंद्र सरकार ने पीके दास को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बाबत केंद्र की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
साल 1986 बैच के आईएएस अफसर प्रणब किशोर दास 36 वर्षों की सेवाओं के बाद वर्ष 2022 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिजली निगमों के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुधारने और लाइन लास को घटाने में पीके दास का बड़ा योगदान माना जाता है।
जगमग योजना से लेकर गर्मियों के सीजन में बिजली की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने में पीके दास ने बड़ी सकारात्मक भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व में न केवल बिजली कंपनियां मुनाफे में आई, बल्कि पिछले लंबे समय में प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अब केंद्र में निभाएंगे बड़ी भूमिका
विगत मार्च में पीके दास ने बिजली निगमों के चेयरमैन से इस्तीफा दे दिया था। अब एक माह बाद केंद्र सरकार की ओर से उन्हें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के चेयरमैन की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गई है। सेवानिवृत्त आइएएस पीके दास का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु पर काम किया जाएगा। मंत्रालय की योजनाओें को अमलीजामा पहनाना प्राथमिकता रहेगी।
पर्यावरण संरक्षण पर करेंगे काम
बता दें कि सेवानिवृत्त आइएएस पीके दास की गिनती तेजर्रार और ईमानदार अफसरों में होती थी। अपनी 36 वर्षों की सेवाओं के दौरान पीके दास ने अनेक विभागों की जिम्मेवारी संभाली है और बेहतरीन काम किया है। शिक्षा विभाग से लेकर बिजली महकमो में उन्होंने बड़ा सुधार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।