Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा राज्यसभा चुनाव शेड्यूल: 3 दिसंबर से शुरू होंगे नामांकन, 24 दिसंबर को आएंगे नतीजे

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:27 PM (IST)

    हरियाणा में राज्यसभा की खाली सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 3 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी और 10 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 13 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो 20 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी।

    Hero Image
    हरियाणा में 3 दिसंबर से शुरू होगी राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार हरियाणा की खाली राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव के लिए तीन दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी।

    10 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 11 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 13 दिसंबर को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है।

    अगर जरूरत पड़ती है तो 20 दिसंबर को एक सीट के लिए मतदान करवाया जाएगा। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी। हरियाणा में 24 दिसंबर को राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी के खाते में सीट का जाना तय

    हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जानी तय है। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या 48 है। विपक्षी दल कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। हालांकि यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में विपक्ष के विधायक जीतकर आए हैं।

    इसके बावजूद भाजपा को अपना प्रत्याशी राज्यसभा में भेजने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। 48 विधायकों के बल पर भी भाजपा आसानी से अपने प्रत्याशी को वर्ष 2028 तक राज्यसभा भेज सकती है। तीन निर्दलीय विधायक भाजपा के साथ हैं, जबकि दो इनेलो विधायकों ने पत्ते नहीं खोले हैं।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर भाजपा में लॉबिंग शुरू, वंचित और वैश्य वर्ग के नेताओं पर निगाह

    बीजेपी में राज्यसभा सीट को लेकर लॉबिंग शुरू

    बीजेपी ने राज्यसभा सीट के लिए लॉबिंग करना शुरू कर दिया है। इसराना से विधायक चुने जाने और कैबिनेट मंत्री बनने के बाद राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई है। कृष्ण लाल पंवार वंचित समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

    भाजपा के गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान वंचित समाज के लोगों ने जिस तरह पार्टी पर भरोसा किया और भाजपा की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई उसे देखते हुए भाजपा राज्यसभा में किसी वंचित समाज के नेता को ही भेजने पर विचार कर रही है।

    वैश्य समाज की भी दावेदारी

    विधानसभा चुनाव में टिकटों के कम आवंटन तथा सरकार में कम प्रतिनिधित्व के चलते वैश्य समाज की दावेदारी भी राज्यसभा की सीट पर बनी हुई है।

    केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। इस सीट पर चुनाव प्रक्रिया तीन दिसंबर से शुरू होगी। कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत के इसराना से विधायक बनने के बाद 14 अक्टूबर को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।

    यह भी पढ़ें- राज्यसभा की छह सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ