Haryana News: हरियाणा में प्रदूषण नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स गठित, HSPCB के चेयरमैन करेंगे अध्यक्षता
हरियाणा में प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) के चेयरमैन इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता करेंगे। टास्क फोर्स में उद्योग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह निर्णय यमुना कैचमेंट एरिया में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में लिया गया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में प्रदूषण नियंत्रण के लिए टास्क फोर्स बना दी गई है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स में उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि सदस्य होंगे।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव टास्क फोर्स के सदस्य सचिव होंगे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई यमुना कैचमेंट एरिया में संचालित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सामने आई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटऔर कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट परियोजनाओं की स्थिति की हर दो सप्ताह में समीक्षा करें।
यमुना कैचमेंट एरिया में 1518 मिलियन लीटर प्रतिदिन की संयुक्त क्षमता वाले 90 एसटीपी चालू हैं। इसके अतिरिक्त 184.5 एमएलडी की क्षमता वाले 17 सीईटीपी औद्योगिक अपशिष्ट का प्रबंधन कर रहे हैं। सीवेज उपचार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 29 एमएलडी की संयुक्त क्षमता वाले तीन नए एसटीपी निर्माणाधीन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।