Haryana Politics: राव इंद्रजीत की 'डिनर डिप्लोमेसी' में कांग्रेस भी कूदी, केंद्रीय मंत्री पर जमकर बोला हमला
हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल चुनावी समय में विकास की बात करते हैं। उन्होंने राव इंद्रजीत पर गुरुग्राम और हरियाणा के लिए कोई बड़ी विकास परियोजना न लाने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने उनकी डिनर डिप्लोमेसी पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें विकास करने से किसने रोका है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राव इंद्रजीत सिर्फ चुनाव के समय राजनीतिक मंचों से विकास की बातें करते हैं। चुनाव के बाद उन्हें विकास याद नहीं रहता। राव इंद्रजीत स्वयं सरकार हैं। केंद्र में राज्य मंत्री हैं और हरियाणा में उनकी बेटी आरती राव कैबिनेट मंत्री हैं।
जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राव इंद्रजीत को विकास कार्य कराने से किसने रोका है। उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस और भाजपा के 10-10 साल के राज में सत्ता में होने के बावजूद वे गुरुग्राम तथा हरियाणा के लिए कौन-कौन सी विकास परियोजनाएं लेकर आए। साथ ही राव को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्हें विकास कार्यों से रोका किसने है।
डिनर डिप्लोमेसी को लेकर सुर्खियों में हैं राव इंद्रजीत
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत आजकल अपनी डिनर डिप्लोमेसी को लेकर सुर्खियों में हैं। चंडीगढ़ स्थित बेटी कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव के निवास पर जिन एक दर्जन भाजपा विधायकों ने डिनर किया था, उनमें नांगल चौधरी की कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी भी शामिल थी।
मंजू चौधरी ने हालांकि इस डिनर में शामिल होने को लेकर कह दिया था कि राव इंद्रजीत के परिवार के साथ उनके परिवार के संबंध हैं, जिस कारण कांग्रेस इस पर कोई नोटिस नहीं ले सकी थी। राव इंद्रजीत के साथ भाजपा विधायकों के डिनर के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं आरंभ हो गई थी।
इन चर्चाओं पर विराम के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा के साथ चंडीगढ़ में ही आरती राव के निवास पर राव इंद्रजीत के साथ डिनर किया।
मुख्यमंत्री ने भी किया था डिनर
मुख्यमंत्री नायब सैनी और राव इंद्रजीत के डिनर के बाद राजनीतिक अटकलों को विराम मिला है। राव ने मंगलवार को रेवाड़ी में कहा कि उनकी बेटी के चंडीगढ़ निवास पर यदि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर और बिजली मंत्री अनिल विज भी डिनर के लिए आएंगे तो उनका स्वागत होगा।
राव नरबीर की गिनती राव विरोधियों में होती है। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राव इंद्रजीत जब से मंत्री बने हैं, तब से वे एक भी बड़ी विकास परियोजना गुरुग्राम अथवा हरियाणा के लिए नहीं लाए हैं। कम से कम वह अपने विभाग की परियोजना तो ला ही सकते हैं।
जितेंद्र भारद्वाज ने बोला हमला
जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि राव इंद्रजीत मंच से बहुत लुभावनी व अच्छी बातें करते हैं। उन्हें डुगडुगी बजाना आता है। वे चुनाव के समय मंच से कहते हैं कि विकास होना चाहिए, लेकिन यह नहीं बताते कि सत्ता में होने के बावजूद उन्हें विकास करने से रोका किसने है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय वे लोगों को विकास नहीं होने का परिदृश्य दिखाकर वोट लेते हैं और फिर चुनाव जीतने के बाद विकास की चिंता नहीं करते। बता दें कि जितेंद्र भारद्वाज से पहले फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी राव पर विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।