Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सरकारी व निजी स्कूलों में दूसरे शनिवार को होगा अवकाश, इस तारीख से मान्य होंगे आदेश

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 10:18 PM (IST)

    हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अब हर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नौ नवंबर से यह आदेश मान्य होंगे। अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में ना बुलाया जाए।

    Hero Image
    सरकारी व निजी स्कूलों में दूसरे शनिवार को होगा अवकाश। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहा करेगा। सभी स्कूलों को इस संबंध में आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह आदेश शनिवार नौ नवंबर से मान्य होंगे। शिक्षा निदेशालय द्वारा शुक्रवार को जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस तरह के आदेश पहले भी जारी किए गए हैं लेकिन ज्यादातर स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

    यह देखने में आ रहा है कि राजपत्रित स्थानीय अथवा अन्य घोषित छुट्टियों के दौरान कुछ स्कूल पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों के लिए विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाते हैं, जो कि गलत है। इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह आदेश दिए गए हैं कि अवकाश के दौरान किसी भी क्रियाकलाप के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय में ना बुलाया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यदि किसी विद्यालय द्वारा आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इसको लेकर कोई भी कार्रवाई हुई तो संबंधित स्कूल के मुखिया-प्रशासन स्वयं इसके जिम्मेवार होंगे।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी: CM नायब सैनी का बड़ा एलान, दो लाख लोगों को जल्द मिलेंगे सौ-सौ गज के प्लॉट, मकान बनाने के लिए पैसे भी मिलेंगे