Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ किताब का किया विमोचन, पीएम मोदी को सराहा

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 01:18 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ शीर्षक वाली पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर सीएम ने पीएम मोदी की सराहना की और उनके बारे में कई बाते भी कीं। यह पुस्तक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी आरके पचनंदा द्वारा संपादित की गई है। इसमें पीएम का देश के विजन को लेकर बताया गया है।

    Hero Image
    सीएम मनोहर लाल ने ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ किताब का किया विमोचन

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Modi From Vision to Reality Booke Released हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) ने बुधवार को दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister Museum) के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ शीर्षक वाली पुस्तक का विमोचन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पुस्तक सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी आरके पचनंदा (IPS RK Pachnanda) द्वारा संपादित की गई है, जो कि वर्तमान समय में हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन भी हैं। पुस्तक में कई लेखकों ने अपने लेख दिए हैं जिनमें बताया गया है कि किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को बदला है और अपने विजन को वास्तविक रूप दिया है।

    किताब में पीएम मोदी की अहम भूमिका बताई गई हैं 

    इसमें कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों में प्रधानमंत्री मोदी ने कुशलतापूर्वक देश का नेतृत्व करके उस विपदा से देश को बाहर लाने और उनके शासनकाल में अपनाये गए आर्थिक सुधारों के वर्णन के साथ-साथ जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा निभाई गई अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में देश के 14वें राष्ट्रपति रहे रामनाथ कोविंद (EX President Ramnath Kovind) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

    इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री बने है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन में यही बात रहती है कि देश पहले, बाकि सब बाद में आता है। उन्होंने देश के साथ अपने आप को आत्मसात कर लिया है और देश की संस्कृति व इतिहास को पूरे विश्व में फैलाया है।

    ये भी पढ़ें:- महिला आरक्षण की विपक्ष ने भी की सराहना, जानिए हरियाणा में किस नेता का क्या रहा रिएक्शन

    पीएम मोदी विश्व के लोकप्रिय नेता- सीएम मनोहर लाल

    सीएम ने आगे कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार पीएम मोदी को विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय नेता आंका गया है। उनकी लोकप्रियता 73 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उन्हें काम करने का अवसर मिला। उस दौरान उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रयोगधर्मी है और कोई भी प्रयोग करने से पहले वे यह सोचते है कि वह कार्य समाज हित में है, देश हित में है। मोदी कहते हैं कि नए प्रयोग करते समय ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। मोदी जी ने देश में बड़े बड़े निर्णय लिये और कभी हिचके नहीं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए नारी शक्ति वंदन विधेयक लेकर आये हैं, जो कि वर्षो से लंबित था। इसके अलावा मोदी जी ने ‘वन नेशन-वन इलैक्शन’ का नया विचार दिया है जो आने वाले समय में साकार होगा। मनोहर लाल ने कहा कि पूरे समाज को साथ लेकर किस प्रकार से निर्णयों पर पहुंचा जा सकता है, यह मोदी जी ने सिखाया है। वे हमेशा दीन दयाल उपाध्याय के दिखाये रास्ते पर चलते हुए इसके लिये प्रयासरत रहते है कि किस प्रकार अंत्योदय अर्थात समाज में सबसे गरीब परिवारों को आगे लाया जाएं।

    कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

    पुस्तक के प्रकाशक राजन आर्य ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पुस्तक के संपादक आरके पचनंदा को श्रीमद् भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन नलिन कोहली ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय टंडन, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के महानिदेशक मनोज यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें:- प्लेटलेट्स व ब्लड प्रेशर कम होने से ब्रेन डेड हो रहे डेंगू के मरीज, अपनाएं ये सावधानियां