Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Dengue News: प्लेटलेट्स व ब्लड प्रेशर कम होने से ब्रेन डेड हो रहे डेंगू के मरीज, अपनाएं ये सावधानियां

    By Sanjay kumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 09:41 AM (IST)

    प्लेटलेट्स कम होने और ब्लड प्रेशन की कमी के चलते डेंगू के मरीज का ब्रेन डैड हो रहा है। यह कहना है रोहतक में स्थित पीजीआइ के विशेषज्ञ डॉ ध्रुव चौधरी का। उन्होंने उस पर कहा कि इस गंभीर स्थिति वाले मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने लगती है और इसे हेमरेजिक फीवर कहा जाता है। इस अवस्था में फ्लूड निकलने से मरीज का ब्लड प्रेशर कम हो जाता है।

    Hero Image
    रोहतक स्थित पीजीआइ के विशेषज्ञ डॉ ध्रुव चौधरी ने डेंगू पर

    रोहतक, जागरण संवाददाता। Dengue Patient Brain Dead News ब्लड प्रेशन कम होने के कारण डेंगू के मरीज का ब्रेन डैड हो रहा है। गंभीर स्थिति वाले मरीजों में प्लेटलेट्स (Platelets) कम होने लगती है। इस स्टेज को हेमरेजिक फीवर (Hemorrhagic Fever) कहा जाता है। आमतौर पर फीवर कम हो जाता है लेकिन फ्लूड निकलने से मरीज का ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कम होने लगता है और मरीज शाक में चला जाता है। इसलिए इसे शाक सिंड्रोम भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि रिकवरी स्टेज में ब्लड वेसेल्स में अचानक फ्लूड की मात्रा बढ़ने से हार्ट पर प्रेशर होने लगता है। जिसकी वजह से उन्हें रिकवरी स्टेज में भी दिक्कत होती है। पीजीआइ में अब तक दो मरीजों की मौत मल्टी आर्गन फेलियर के साथ-साथ ब्रेन डैड होने के कारण हो चुकी है।

    दूसरी बार डेंगू तो जान पर संकट- डॉ ध्रुव चौधरी

    पीजीआइ के विशेषज्ञ डॉ ध्रुव चौधरी के अनुसार बाकी स्ट्रेन की तुलना में डेन-टू ज्यादा खतरनाक होता है। लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता वाली बात यह है कि जिसे दोबारा डेंगू होता है उसमें यह गंभीर हो जाता है। क्योंकि पहले से शरीर में एंटीबाडी होती है और उसका रिएक्शन सीवियर होता है, जिसकी वजह से दिक्कतें बढ़ जाती हैं। दोबारा डेंगू होने पर मरीज की बाडी ओवररिएक्ट करती है। जिसके कारण मरीजों को मल्टी आर्गन फेलियर हो रहे हैं। मरीजों को वेंटीलेटर पर पहुंचने तक की नौबत आ रही है।

    वर्जन ब्लड प्रेशर कम होने पर मरीज ब्रेन डैड हो रहे हैं। दोबारा डेंगू होने पर बॉडी ओवर रिएक्ट कर रही है और इसके कारण मल्टी आर्गन फेलियर की नौबत आ रही है। गंभीर हालत से बचने के लिए मरीजों को पहले ही ज्यादा मात्रा में पानी पीना शुरू कर देना चाहिए। ज्यादा लिक्विड ही आपका ब्लड प्रेशर सामान्य बनाए रखने में मदद कर सकता है।

    गंभीर स्थिति से बचा सकती हैं ये सावधानियां

    • अगर किसी को डेंगू हुआ है तो उसके शरीर में लिक्विड की कमी एकदम नहीं होनी चाहिए।
    • ऐसे मरीजों को पानी, जूस, सूप, पपीता जरूर दें।
    • किडनी का मरीज नहीं है 3 से 4 लीटर कुल लिक्विड जरूर लेना चाहिए।
    • इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए बैलेंस्ड डाइट लें। मौसमी फल, हरी सब्जियां, दाल, दूध-दही आदि खूब लें।
    • विटामिन-सी से भरपूर चीजों जैसे आंवला, संतरा, मौसमी आदि रोजाना लें।