Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा निकाय चुनाव: मतदान में लोगों ने नहीं दिखाई अधिक रुचि, सिर्फ 46% पड़े वोट; कई बूथों पर EVM में खराबी

    हरियाणा के शहरी निकाय चुनाव में मतदान को लेकर लोगों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई। फतेहाबाद भिवानी महेंद्रगढ़-नारनौल और पलवल जिलों को छोड़ दें तो अधिकतर शहरी निकायों में मतदान प्रतिशत काफी निराश कर देने वाला रहा। जिन जिलों के शहरी निकायों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा है वह ज्यादातर एरिया ग्रामीण पृष्ठभूमि का है। ग्राणीण क्षेत्र में बंपर वोटिंग हुई।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 02 Mar 2025 10:34 PM (IST)
    Hero Image
    बूथ नंबर 161 में मतदान करने पहुंची महिलाएं। फोटो संजय शर्मा

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। करीब दो साल के लंबे इंतजार के बाद हुए हरियाणा के शहरी निकाय चुनाव में मतदान को लेकर लोगों ने अधिक रुचि नहीं दिखाई। फतेहाबाद, भिवानी, महेंद्रगढ़-नारनौल और पलवल जिलों को छोड़ दें तो अधिकतर शहरी निकायों में मतदान प्रतिशत काफी निराश कर देने वाला रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन जिलों के शहरी निकायों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा है, वह ज्यादातर एरिया ग्रामीण पृष्ठभूमि का है। इन चारों जिलों के शहरी निकायों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, जबकि सैन्य कर्मियों की अधिकता वाले अंबाला, विशुद्ध शहरी क्षेत्र फरीदाबाद और गुरुग्राम, करनाल तथा सोनीपत जिलों में मतदान प्रतिशत 50 तक भी नहीं पहुंच पाया।

    12 मार्च को सभी 40 शहरी निकायों में मतगणना

    राज्य में शाम सात बजे तक औसत 46.3 प्रतिशत मतदान हुआ। यानी 100 प्रतिशत मतदाताओं वाले शहरी निकायों में सिर्फ 46 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पानीपत में नौ मार्च को मतदान होगा, जिसके बाद 12 मार्च को राज्य के सभी 40 शहरी निकायों में मतगणना कर उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

    इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर ईवीएम में परेशानी आई। मतदान काफी देर तक रुका रहा। सिरसा में डीएसपी और कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया के बीच झड़प हुई। फर्जी और बोगस वोटिंग की सूचनाएं भी राज्य भर से मिली हैं। प्रदेश के शहरी निकायों में 51 लाख 6 हजार 134 मतदाताओं में से सिर्फ 23 लाख 61 हजार 917 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

    इन पार्टियों की निकाय चुनाव में भागीदारी नाममात्र

    रविवार को अवकाश की वजह से लोग वोट डालने घरों से नहीं निकले। कई शहरी निकाय ऐसे थे, जहां मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के वार्डों के आरक्षण के बाद लोगों की चुनावी रुचि में बदलाव हुआ और वे घरों से नहीं निकले। कई स्थानों पर कांग्रेस बिल्कुल भी फाइट में नजर नहीं आई।

    इसलिए भी लोगों ने मतदान में ज्यादा रुचि नहीं ली। इनेलो, जजपा और आम आदमी पार्टी की शहरी निकाय चुनाव में भागीदारी नाममात्र की रही है। फतेहाबाद में सबसे अधिक 85.2 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि महेंद्रगढ़-नारनौल में 81.6, भिवानी में 82.1 और पलवल में 80.1 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

    कैथल में 77.5 नूंह में 78 प्रतिशत, जींद में 71.8, झज्जर में 77.9 प्रतिशत वोट पड़े हैं। अंबाला में 43 प्रतिशत, फरीदाबाद में 40.1 प्रतिशत, गुरुग्राम में 45 प्रतिशत, हिसार में 53.8 प्रतिशत, कुरुक्षेत्र में 51.4 प्रतिशत, रोहतक में 54.7 प्रतिशत, सिरसा में 56.3 प्रतिशत और सोनीपत में मात्र 31 प्रतिशत मतदान हुआ है। यमुनानगर में 54.4 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

    हिसार में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा

    हिसार में फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा होने की खबर है। भाजपा बूथ अध्यक्ष की वहां पुलिस से बहस हुई। करीब एक घंटे तक मतदान बंद रहा। शाम करीब पांच बजे हिसार के सेक्टर 16-17 कम्युनिटी सेंटर में फर्जी मतदान की बात सामने आने के बाद एक युवक ने हंगामा कर दिया।

    यह युवक भाजपा कैंडिडेट डा. सुमन यादव का एजेंट था। एजेंट ने निर्दलीय उम्मीदवार सुमन श्योराण पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया। युवक द्वारा हंगामा करने के बाद फर्जी मतदान करने पहुंचे कुछ युवक दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए।

    हिसार के अर्बन एस्टेट बूथ नंबर 145 में पार्षद उम्मीदवारों को वोट देने के लिए रखी गई ईवीएम दोपहर के वक्त अचानक खराब हो गई। यहां एक घंटे तक वोटिंग प्रक्रिया बाधित रही। वोटिंग करने पहुंचे मतदाताओं को इंतजार करना पड़ा। बाद में दूसरी वोटिंग मशीन मंगाकर फिर से वोटिंग शुरू कराई गई।

    गुरुग्राम में किसी की वोट किसी ने डाल दी

    गुरुग्राम के वार्ड 17 के पलड़ा के बूथ नंबर 380-381 पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कुछ मतदाताओं की पुलिस से भी कहा सुनी हुई है। गुरुग्राम के वार्ड 18 में बूथ नंबर 390 पर सुरभि नामक महिला का कोई और व्यक्ति वोट डाल गया।

    जब वे पर्ची बनवाकर मतदान केंद्र में पहुंची तो पीठासीन अधिकारी ने बताया कि उनका वोट डल चुका है, अब दोबारा कोई वोट नहीं डाल सकता है। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। फर्रुखनगर में भी एक फर्जी वोट डालने का मामला सामने आया है।

    वार्ड नंबर तीन के बूथ नंबर तीन में एक लड़की की कोई और ही वोट डाल गया। वार्ड नंबर 27 में 200 से ज्यादा लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब मिला। वार्ड 30 के अर्जुन नगर के सरकारी स्कूल में बने बूथ में वोट नहीं डाले जाने से नाराज लोगों ने हंगामा कर दिया।

    रोहतक में कांग्रेस प्रत्याशी के भाई को पीटा

    रोहतक में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई की पिटाई का मामला सामने आया है। निगम चुनाव में वोटिंग के दौरान झड़प हुई। वार्ड 16 में दो बार मशीन बदली गई। बलियाना गांव के पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हुई।

    यह विवाद बूथ में घुसने को लेकर हुआ, जिसमें वार्ड-11 से कांग्रेस प्रत्याशी परीक्षित देसवाल के भाई प्रशांत घायल हो गए। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार राजेश बलियाना के भाई पर मारपीट का आरोप लगाया।

    करनाल में ईवीएम बंद होने से हंगामा हुआ

    करनाल में वोटिंग के बीच ईवीएम बंद होने से हंगामा हो गया। कई लोगों को वोटर लिस्ट में अपने नाम नहीं मिले। वार्ड दो में हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। कांग्रेस उम्मीदवार के प्रतिनिधि विकास पांचाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह से ही मशीन का बटन नहीं चल रहा था, इसके बाद भी पोलिंग नहीं रोकी गई।

    कांग्रेस मेयर उम्मीदवार मनोज वधवा की पत्नी आशा वधवा ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम गायब कर दिए गए हैं।

    भिवानी में वोटिंग के बीच दो गुटों में झड़प

    भिवानी में वोटिंग के बीच दो गुटों में झड़प हुई। बाहरी लोगों के घुसने से माहौल बिगड़ गया। दोपहर दो बजे बवानीखेड़ा के बूथ में बाहरी लोग घुस गए थे। इसको लेकर वहां हंगामा मच गया।

    जिससे दो पक्षों में बहस हो गई और फिर वहां जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। हालात बिगड़ते देख तुरंत वहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई। फिर पुलिस ने आपस में झगड़ रहे दोनों पक्षों को बूथ से बाहर निकाल दिया।

    सिरसा में विधायक और डीएसपी के बीच तकरार

    सिरसा-फतेहाबाद में वोटिंग के बीच कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और डीएसपी में बहस हुई। विवाद अंगुली दिखाने को लेकर था। विधायक ने कहा कि आप अंगुली कैसे दिखा सकते हैं। सिरसा में कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और हलोपा प्रमुख गोपाल कांडा के समर्थकों के बीच नारेबाजी को लेकर नोकझोंक हुई।

    जिसकी सूचना के बाद विधायक गोकुल सेतिया मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के समझौते के दौरान विधायक और डीएसपी विकास कृष्ण के बीच उंगली दिखाने को लेकर तकरार हुआ।

    सिरसा के आर्य समाज रोड पर गोपाल कांडा समर्थित भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस विधायक समर्थक प्रत्याशी के आमने-सामने बूथ बने हुए हैं। कांडा समर्थकों द्वारा नारेबाजी करने से माहौल तनावपूर्ण हुआ था।

    यमुनानगर में मतदाता को पड़ा मिर्गी का दौरा

    यमुनानगर के नगर निगम चुनाव के दौरान वार्ड-20 के बूथ नंबर 110 पर अचानक एक मतदाता को मिर्गी का दौरा पड़ गया। वार्ड-20 के बाबी को लाइन में खड़े-खड़े ही दौरा पड़ गया। वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद मतदाताओं और कुछ अन्य लोगों ने तत्काल उनकी मदद की। यमुनानगर में वार्ड नंबर 16 में भाजपा कैंडिडेट संदीप और आजाद उम्मीदवार स्नेहलता राणा के बीच पर्ची को लेकर बहस हुई।

    यह भी पढ़ें- Haryana Nikay Chunav 2025 LIVE: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, फरीदाबाद में 20.6 फीसदी मतदान