Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में वाहन चालकों की जेबें होंगी ढीली, देना होगा ज्यादा टोल टैक्स; 1 अप्रैल से होगा लागू

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:18 PM (IST)

    हरियाणा में टोल टैक्स में बढ़ोतरी होने जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने एक अप्रैल 2025 से टोल प्लाजा में बढ़ोतरी करने का फैसला लि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा में टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी

    दीपक बहल, अंबाला। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने एक अप्रैल 2025 से टोल टैक्स में  बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। कार, जीप जैसे वाहनों पर चालीस रुपये की बढ़ोतरी की गई है, वहीं कामर्शियल वाहनों में सौ रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन टोल में करनाल का घरौंडा, अंबाला घग्गर नदी और सैनीमाजरा का टोल शामिल है। ऐसे में दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले को चार टोल पर अपनी जेबें हल्की करनी होंगी। जबकि दिल्ली से लुधियाना जाने वालों को पांच टोल पर शुल्क देना होगा।

    मासिक पास के शुल्क में भी की गई बढ़ोतरी

    सिर्फ सिंगल यात्रा में ही नहीं मासिक पास के शुल्क में भी बढ़ोतरी की गई है। कामर्शियल वाहनों के लिए एक्सेल के हिसाब से दरों में वृद्धि की गई है। अंबाला के घग्गर नदी के पास फरवरी 2024 से किसान धरने पर बैठ गए थे, जिसके कारण यह टोल बंद था।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, MBBS की छात्रा ने सीनियर पर लगाए आरोप; छानबीन जारी

    एक सितंबर 2024 से इस टोल की दरों में बढ़ोतरी होनी थी लेकिन उस समय नहीं हो पाई। अब एक सितंबर की जगह यहां पर भी एक अप्रैल 2025 से ही दरों में बढ़ोतरी की गई है। इन तीन टोल के अलावा पानीपत के टोल का मामला संसद में उठा था। करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने मामला उठाया था। तर्क था कि करनाल के घरौंडा और दिल्ली की ओर भिगान में अन्य टोल हैं। ऐसे में लोगों पर बढ़ रहे आर्थिक बोझ को लेकर सांसद ने आवाज उठाई थी।

    देखिए कहां देना होगा कितना टैक्स 

    वहीं एक दूसरी खबर में करीब तीन दिन से लापता युवक का शव पड़ाव थाना पुलिस को बरामद हुआ है। शव की पहचान जोनी निवासी कच्चा बाजार के रूप में हुई है। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

    शिकायत में श्याम निवासी जुलाहा बस्ती बंधु नगर ने बताया कि उसका जीजा जोनी दूध की डेयरी में काम करता था और वहीं पर रहता था। पिछले दो से तीन दिन से वह घर पर नहीं आया। उनको सूचना मिली कि जोनी का शव सड़क किनारे पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव फुटपाथ पर है और दोनों टांगें कुचली हुई हैं। माना जा रहा है कि सड़क क्रास करते किसी वाहन की चपेट में आने उसकी मौत हुई है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में विधायकों की हो गई मौज, कार और फ्लैट खरीदने के लिए ले सकेंगे 1 करोड़ का लोन; मिलेंगी ये सुविधाएं