Haryana Liquor Shops Closed: शराब के शौकीनों को झटका, हरियाणा में तीन दिन बंद रहेंगे ठेके; क्या है वजह?
हरियाणा में निकाय चुनाव को देखते हुए शराब की दुकानें बंद रखने का एलान हुआ है। वोटिंग वाले दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिन स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें बार और पब मतदान से एक दिन पहले मतदान के दिन और मतगणना के दिन बंद रहेंगे।

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा में निकाय चुनाव के चलते शनिवार और रविवार को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह 12 मार्च को मतगणना के दिन भी शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी।
निकाय चुनाव के चलते एक, दो और 12 मार्च को ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशाें के मुताबिक जिन स्थानीय निकायों में चुनाव होने हैं, वहां से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें, बार और पब मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन और मतगणना के दिन बंद रहेंगे।
आदेशों के उल्लंघन पर सख्त एक्शन
सभी शराब लाइसेंसधारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। नगर निकायों के क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को एक मार्च, दो मार्च और 12 मार्च को किसी को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव का एलान, 2 मार्च को होगी वोटिंग; जिलों में आचार संहिता लागू, देखें शेड्यूल
हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट
निकाय चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने लघु सचिवालय के मीटिंग की।
पुलिस अधीक्षक ने प्रबंधक थाना, चौकी इंजार्ज, स्टाफ प्रभारी व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देश दिए जिले में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने, संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग करने, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, लाज, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी कर सुरक्षा करने और संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों से पूछताछ करके उन पर निगरानी रखने, अवैध हथियार रखने, अवैध शराब विक्रेताओं व उद्घघोषित/जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
चुनाव को देखते हुए लगाए 26 नाके
इसके अलावा सरकारी भवनों तथा संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये रात्रि चेकिंग अधिकारी ड्यूटी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग करें। एसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए जिले में 26 नाके लगाए हैं।
चुनाव के चलते शराब की तस्करी नशीले पदार्थों की सप्लाई को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की पूर्ण जांच कर दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है। जिस संबंध में थाना प्रबंधकों, चौकी प्रभारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिए हैं कि व चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।