Haryana IAS Transfer: निकाय चुनाव से पहले लगी तबादलों की झड़ी, 6 आईएएस सहित 42 HCS अफसरों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट
Haryana IAS Transfer हरियाणा सरकार ने शहरी निकाय चुनावों से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। 6 आईएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लिस्ट में11 शहरों के एसडीएम और दो जिलों के एडीसी भी शामिल हैं। कुछ जिलों में नगर आयुक्त और नगराधीश भी बदले गए हैं। इस फेरबदल का मकसद चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाना और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करना है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया के बीच गुरुवार को छह आइएएस और 36 एचसीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। एचसीएस अधिकारियों में दो जिलों झज्जर और भिवानी के अतिरिक्त जिला उपायुक्त और 11 शहरों के एसडीएम बदले हैं।
कुछ जिलों में नगर आयुक्त और नगराधीश भी बदले गये हैं। राज्य चुनाव आयोग ने शहरी निकाय चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगा रखी है। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही इन अधिकारियों को इधर से उधर किया है।
इन आइएएस अधिकारियों के हुए तबादले
- ए श्रीनिवास - ऊर्जा विभाग के सचिव, हिसार के मंडलायुक्त और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक
- विनय प्रताप सिंह - मानव संसाधन विभाग के निदेशक और सचिव, मेला प्राधिकरण के प्रशासक और आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त व विशेष सचिव
- सचिन गुप्ता - अंबाला नगर निगम के आयुक्त और अंबाला के जिला नगर आयुक्त
- सलोनी शर्मा - अतिरिक्त जिला उपायुक्त झज्जर
- विश्वजीत चौधरी - गुरुग्राम मेटरोपालिटन सिटी बस लिमिटेड के सीईओ और जीएमडीए के एडीशनल सीईओ
- उत्सव आनंद - एसडीएम सांपला मुनीश नागपाल एचसीएस - एडीसी भिवानी
इन एचसीएस अधिकारियों के हुए तबादले
एचसीएस अधिकारियों में विवेक पदम सिंह को सदस्य सचिव हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार, समवर्तक सिंह को स्थापना शाखा के विशेष सचिव के साथ एससीइआरटी गुरुग्राम के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार और नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अमित कुमार-1 को अतिरिक्त निदेशक सेकेंडरी एजुकेशन लगाया गया है।
प्रदीप कुमार-2 को सीओ जिला परिषद रोहतक, डॉ. किरण सिंह को सीइओ जिला परिषद पानीपत, संदीप अग्रवाल संयुक्त आयुक्त परिवहन, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे जितेंद्र कुमार-3 को संयुक्त निदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, भूपेंद्र सिंह को संयुक्त आयुक्त नगर निगम रोहतक, मनीष कुमार फोगाट को सीइओ जिला परिषद झज्जर नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में रिजर्व बटालियन के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा प्रमोशन, हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
लिस्ट में ये नाम भी शामिल
बेलिना को एसडीएम होडल, चिनार एसडीएम शाहाबाद, संयम गर्ग संयुक्त निदेशक मानव संसाधन विभाग, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे रविंद्र कुमार सिटीएम गुरुग्राम, अनिल कुमार यादव एसडीएम महेंद्रगढ़, संजय कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम पानीपत, लक्ष्मी नारायण एसडीएम फिरोजपुर झिरका, दलजीत सिंह एसडीएम बाढ़डा, रणबीर सिंह संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां और अमरेंद्र सिंह को डिप्टी सचिव कृषि विभाग लगाया गया है।
राजेश पूनिया संयुक्त निदेशक परिवहन विभाग, जगदीश चंद्र एसडीएम नरवाना, नवदीप सिंह संयुक्त निदेशक पंचायत विभाग, अमित कुमार-2 एमडी शुगर मिल सोनीपत और मुकुंद को एमडी शुगर मिल महम नियुक्त किया गया है। रविंद्र मलिक को सीटीएम झज्जर, अमित मान डिप्टी सीइओ फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, अभय सिंह जांगड़ा को सीिओ जिला परिषद सोनीपत।
हरप्रीत कौर संयुक्त निदेशक सेंकेंडरी एजुकेशन, नीरज शर्मा एसडीएम उचाना कलां, मन्नत राणा सचिव हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रिज, कंवर आदित्य विक्रम एसडीएम पुन्हाना, गुरमीत सिंह एसडीएम हथीन, अशोक कुमार डिप्टी सीइओ मेवात विकास बोर्ड और अजय हुड्डा को एसडीएम कलायत नियुक्त किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।