हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, HPSC ने फिर दिया आवेदन का मौका; 2424 पदों के लिए खुलेगा पोर्टल
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने पिछले साल विज्ञापित सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी पहले आवेदन नहीं कर पाए थे वे 1 मार्च से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पिछले साल दो अगस्त को विज्ञापित और फिर 30 अक्टूबर को पुनर्विज्ञापित सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में आवेदन से चुके युवाओं को हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) एक और मौका दिया है।
पिछले वर्ष 2424 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी। जो अभ्यर्थी पहले किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे और इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे एक मार्च से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
10 फीसदी कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा
दरअसल, पिछले साल 13 नवंबर से हरियाणा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों (एससी-एसटी) के 20 प्रतिशत आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू हो गया है। इसमें अब सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 प्रतिशत कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए होगा।
अन्य अनुसूचित जाति श्रेणी में 15 तथा वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी में 66 जातियां शामिल हैं। एससी-एसटी वर्ग में आरक्षण के उपवर्गीकरण से वंचित अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल 66 जातियों के लोगों को आरक्षण मिलेगा, जिनके लिए नौकरियों के अवसर लगातार कम होते जा रहे थे।
आरक्षण में बदलाव के चलते ही हरियाणा लोक सेवा आयोग को दोबारा आवेदन मांगने पड़े हैं। अब एससी कैटेगरी के लोगों को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
ऑनलाइन भरने होगा फॉर्म
भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फार्म एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकेगा। एप्लीकेशन फार्म भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
सामान्य वर्ग एवं हरियाणा राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों (पुरुष) के लिए आवेदन की फीस 1000 रुपये तय की गई है। हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी और सभी महिला वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये तय की गई है। पीएच (दिव्यांग) अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर पाएंगे।
पात्रता एवं मापदंड
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी ने मैट्रिक लेवल पर हिंदी/ संस्कृत विषय का अध्ययन किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने यूजीसी नेट, स्लेट या सेट परीक्षा में से कोई एक एग्जाम क्वालीफाई किया हो। इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।