हरियाणा में पहली से आठवीं तक की परीक्षाओं का एलान, 10 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम; देखें Date sheet
Haryana 1st to 8th Class Date Sheet हरियाणा में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी। HBSE ने वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित शेडयूल के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च को शुरू होंगी। बालवाटिका से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षाएं 17 मार्च को शुरू होंगी।
मौलिक शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित शेडयूल के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं।
फोटो कैप्शन: कक्षा 6 से आठवीं तक के विद्यार्थियों की डेटशीट
24 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
पांचवीं कक्षा तक के छात्रों की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी, जबकि छठी से आठवीं तक की परीक्षाएं 24 मार्च तक चलेंगी। पांचवीं कक्षा तक की परीक्षाएं लगातार होंगी।
इससे अगली कक्षाओं की परीक्षाओं के बीच एक से तीन दिन की छुट्टियां दी गई हैं। वार्षिक परीक्षाओं को लेकर स्कूल स्तर पर तैयारियां पूरी करने को कहा गया है। सभी स्कूलों को मूल्यांकन परीक्षाओं का पूरा रिकॉर्ड भी रखना होगा।
फोटो कैप्शन: बालवाटिक से पांचवीं क्लास तक की डेटशीट
नकल और पेपर लीक की घटनाएं
उधर, प्रदेश में मौजूदा समय में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में नकल और पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी प्रदेश के कई जिले चर्चा में है। जहां हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नकल रहित परीक्षा संचालन दावे कर रहा है। नकल रोकने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
वहीं, जमीनी हकीकत को देखा जाए तो हर बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में नकल व पेपर लीक के अनेक मामले सामने आ रहे हैं। यह सब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की विफलता को दर्शाता है।
तोशाम में विरोध-प्रदर्शन
इसके विरोध में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी के आह्वान पर एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अविनाश यादव के नेतृत्व में एनएसयूआई जिला इकाई ने तोशाम में हरियाणा शिक्षा बोर्ड प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस मौके पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनजीत लांग्यान ने कहा कि इन दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही है।
परीक्षा के पहले दिन ही दो जिलों में पेपर लीक के मामले सामने आए थे। इसके अलावा दो दिनों में नकल के करीबन 150 मामले भी दर्ज किए गए, जो कि शिक्षा बोर्ड के दावों के आगे बहुत बड़ा आंकड़ा है। लांग्यान ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा नकल रोकने के नाम पर लाखों रूपये खर्च किए गए, लेकिन इसके बावजूद भी परिणाम जीरो ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।