Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, गेस्ट टीचर्स की सैलरी में हुई बढ़ोतरी; अतिथि अध्यापकों को चार प्रतिशत बढ़ा हुआ मिलेगा वेतन

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 02:53 PM (IST)

    Haryana Guest teachers Salary Increment मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने हरियाणा के अतिथि अध्यापकों को तोहफा दिया है। गेस्ट टीचर को अब चार प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बढ़ोतरी की दरें पहली जुलाई 2024 से लागू होंगी। सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ते) में चार प्रतिशत इजाफा पहले ही किया जा चुका है।

    Hero Image
    हरियाणा के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, गेस्ट टीचर्स की सैलरी में हुई बढ़ोतरी

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Haryana Guest teachers Salary Increment: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने हरियाणा के अतिथि अध्यापकों को तोहफा दिया है। अतिथि अध्यापकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है।

    इस फैसले के बाद से हरियाणा में सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि अध्यापकों को अब अधिक मानदेय मिलेगा। गेस्ट टीचर को अब चार प्रतिशत बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बढ़ोतरी की दरें पहली जुलाई 2024 से लागू होंगी।

    हरियाणा के स्कूलों में 15 हजार हैं गेस्ट टीचर

    सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। कर्मचारियों के डीए (महंगाई भत्ते) में चार प्रतिशत इजाफा पहले ही किया जा चुका है।

    हरियाणा के स्कूलों में 15 हजार के लगभग गेस्ट टीचर कार्यरत हैं। भाजपा ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में सत्ता में आने के बाद अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था।

    यह भी पढ़ें- पानीपत पुलिस का इंस्पेक्टर कर्मवीर गिरफ्तार, आरिफ हत्याकांड को हादसा दिखाने के लिए हड़पी हजारों रुपयों की रिश्वत; ASI अभी भी फरार

    हरियाणा में हटाए नहीं जाएंगे गेस्ट टीचर

    हालांकि, भाजपा कानूनी कारणों से अपना यह वादा तो पूरा नहीं कर पाई, लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी है। इस कानून के तहत गेस्ट शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष होने के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  Bhiwani Crime: रफ्तार का दिखा कहर-कैंटर चालक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, खून से लथपथ ले गए अस्पताल; मौत

    comedy show banner
    comedy show banner