Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा सरकार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर करवाएगी राम लला के दर्शन, सीएम ने जनसंवाद कार्यक्रम की बनाई गोल्डन जुबली

    By Sudhir Tanwar Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:02 PM (IST)

    प्रदेश में लोगों से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक लेने के लिए विशेष चर्चा का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसकी आज गोल्डन जुबली बन गई है। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वो बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर राम लला के दर्शन कराएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 जनवरी के बाद नए कलेवर और नए फ्लेवर में जनसंवाद कार्यक्रम फिर शुरू होगा।

    Hero Image
    हरियाणा सरकार बुजुर्गों को अयोध्या ले जाकर करवाएगी राम लला के दर्शन (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद हरियाणा के बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या में राम लला के दर्शन कराए जाएंगे। नए साल में 25 जनवरी के बाद जनसंवाद कार्यक्रम नए कलेवर और नए फ्लेवर में फिर शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की समस्याएं सुनकर बनाई गोल्डन जुबली

    प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम बधाई देते हुए यह घोषणा की। मनोहर लाल ने प्रदेश की राजनीति में उस वक्त नया अध्याय जोड़ दिया जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर लोगों से विशेष चर्चा की गोल्डन जुबली बना डाली। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों की फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री ने एक साल पहले शनिवार को विशेष चर्चा का कार्यक्रम शुरू किया था।

    आज उसका 50वां एपिसोड था। पूरे साल मुख्यमंत्री ने हर हाल में ( चाहे चंडीगढ़ हों या दिल्ली या फिर किसी ग्रामीण या शहरी दौरे पर हों ) हर शनिवार को अपनी विशेष चर्चा के माध्यम से प्रदेशवासियों का हाल-चाल जाने बिना नहीं सोए।

    ये भी पढ़ें: Kaithal News: मोबाइल बढ़ा रहा रिश्तों में दूरियां, घरेलू कलह के हर महीने पहुंच रहे 200 मामले

    विशेष चर्चा का आज 50वां संस्करण

    विशेष चर्चा की गोल्डन जुबली पर मुख्यमंत्री से प्रदेश के लगभग हर गांव व मोहल्ले से लोग जुड़े हुए थे। ऑनलाइन संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं व सेवाओं के लाभार्थियों के साथ मोबाइल फोन के माध्यम से साप्ताहिक विशेष चर्चा का आज एक साल पूरा हो रहा है। विशेष चर्चा का आज यह 50वां संस्करण है। इस एक साल के दौरान मुझे विभिन्न वर्गों से सीधे बात करने का अवसर मिला है। आपकी समस्याओं, शिकायतों व सुझावों का सीधे ही पता चला है।

    साथ ही मुझे विभिन्न वर्गों के कल्याण व उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं और सेवाओं के कार्यान्वयन के बारे में सीधे ही फीडबैक भी मिला है। इस दृष्टि से यह कार्यक्रम मेरे लिए बहुत उपयोगी रहा है। इसके माध्यम से फीडबैक प्राप्त करके मैंने कई योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से करवाने के लिए सिस्टम में सुधार किया।

    बात कहने में संकोच करते थे लोग इसलिए शुरू की मोबाइल पर बात

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि उन्हें लोगों से मोबाइल फोन पर सीधे बात करने का विचार तब आया जब वे पिछले साल 9 दिसंबर को सोनीपत में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आमजन से मिल रहे थे। तब उन्होंने महसूस किया कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से अपनी बात कहने में संकोच का अनुभव कर रहे थे या अधिकारियों के सामने रहते अपनी बात करने में कुछ झिझक रहे थे। मुझे संवाद से यह भी पता चला कि योजनाओं को लागू करने में कोई ढील तो नहीं बरती जा रही। जब भी मैंने ऐसा महसूस किया तो उस योजना को लागू करने वाले अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    ये भी पढ़ें: Haryana: राशन में हुई देरी की शिकायत पर CM मनोहर लाल ने पीड़ित को लगाया फोन, समीक्षा बैठक में तय की अधिकारियों की जवाबदेही