Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हरियाणा में 777 नए डॉक्टरों की होगी भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रक्रिया पूरी करने के दिए आदेश

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 10:23 AM (IST)

    हरियाणा सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 777 डॉक्टरों की भर्ती करने जा रही है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति की सूची भी तैयार कर ली गई है। नए नियम के अनुसार अब एक सीएमओ को केवल एक ही जिले का कार्यभार दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    हरियाणा में 777 नए डॉक्टरों के भर्ती के आदेश। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।Haryana Doctor Recruitment: नायब सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की कवायद में जुट गई है। राज्य सरकार जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग में 777 डॉक्टरों (Haryana Doctor Recruitment) की भर्तियां करेगी। प्रदेश सरकार की कोशिश है कि जनवरी माह के अंत तक चिकित्सक अपना कार्यभार संभाल लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की पदोन्नति की सूची भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार कर ली गई है। नई व्यवस्था के मुताबिक अब एक सीएमओ को एक ही जिले का कार्यभार दिया जाएगा।

    स्वास्थ्य मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के दिए आदेश

    कई जिलों में सीएमओ दो-दो जिलों के कार्यभार संभाले हुए हैं। पदोन्नति के बाद ऐसे जिलों के सीएमओ को हटाया जाएगा, जोकि एक स्थान पर बरसों से जमे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में 2532 विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी भर्ती, विधान परिषद में ब्रजेश पाठक ने सपा को दिया जवाब

    स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वरिष्ठ अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। 777 नए चिकित्सकों (Haryana Doctor Recruitment) की नियुक्ति जल्दी होने की संभावना है तथा पदोन्नत हुए सीएमओ की सूची फाइनल हो चुकी है।

    दवा की कमी न रहे इसलिए डेढ़ माह पहले तैयार होगी डिमांड

    स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के अनुसार सीएमओ द्वारा सस्ते दामों पर दवाइयां खरीदने को लेकर ऑडिट करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी अस्पतालों में रिपोर्ट तलब की गई है कि कहां-कहां पर कौन-कौन सी दवाइयां कम हैं।

    डेढ़ महीना पहला दवाइयों की डिमांड स्वास्थ्य विभाग को भेजनी होगी, ताकि अस्पतालों में दवाइयों की कमी ना रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एचएमवीपी वायरस का हरियाणा में अभी तक कोई नया केस नहीं है। जरूरी तैयारी पूरी है।

    3 दिन काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे पटवारी और कानूनगो

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पटवारियों की सूची कहा से जारी हुई है और कैसे जारी हुई है, सरकार इसकी जांच करा रही है। अभी कुछ नहीं कह सकते।

    सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। पटवारियों की सूची को लेकर कार्रवाई की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आगे का विषय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग में होगी बंपर भर्ती, ऑनलाइन फार्म जारी; इंटरव्यू से होगा स‍िलेक्‍शन