5 साल में 2008 मामले, 1917 गिरफ्तारी... हरियाणा में डंकी रूट से युवाओं को विदेश भेज रहे ट्रैवल एजेंटों पर सरकार सख्त
हरियाणा से युवाओं का डंकी रूट (Haryana Donkey Route)से विदेश जाना चिंता का विषय है। सरकार ने अवैध तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। विधानसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री महीपाल ढांडा ने बताया कि पिछले पांच सालों में 2008 अवैध प्रवासन मामले दर्ज किए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के युवा स्टडी वीजा, वर्क परमिट और टूरिस्ट वीजा लेकर विदेश पहुंच रहे हैं। विदेश पहुंचने के बाद दुबई, सिंगापुर, स्पेन, मैक्सिको, नीदरलैंड व थाइलैंड से डंकी रूट के जरिये अमेरिका, कनाडा व पश्चिमी देशों की ओर रूख करते हैं। सरकार अवैध तरीके से युवाओं को विदेश भेजने वाले एजेंटों व ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
संसदीय कार्यमंत्री महीपाल ढांडा ने विधानसभा में बुधवार को डंकी रूट (अवैध रास्ता) से युवाओं को विदेश भेजने के मामले को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में यह बात कही। अभी तक अमेरिका से हरियाणा के 111 लोग निर्वासित हुए हैं।
डिपोर्ट किए गए युवाओं को अमृतसर से कैदियों की बस में लाने के आरोपों को खारिज करते हुए महीपाल ढांडा ने स्पष्ट किया कि इन युवाओं को सामान्य और वोल्वो बसों में लाया गया है। उन्होंने बाकायदा बस नंबरों का सदन में उल्लेख भी किया।
33 फीसदी लोग हरियाणा से हैं
विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि जिन युवाओं को अमेरिका से निर्वासित किया गया है, उनमें 33 प्रतिशत हरियाणा से हैं। प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के चलते युवा विदेश में जा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला, आफताब अहमद, अशोक अरोड़ा, गीता भुक्कल और इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने अवैध तरीके से युवाओं को विदेश में भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, इसका जवाब मांगा।
इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने जवाब दिया कि अवैध एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। राज्य सरकार ने मई 2020 में पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज की अध्यक्षता में अवैध एजेंटों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
पिछले पांच सालों में 2008 अवैध प्रवासन मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 1917 गिरफ्तारियां करने के साथ 26.08 करोड़ की अधिक राशि बरामद की गई है। राज्य सरकार की ओर से हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक 2025 तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य ट्रैवल एजेंटों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
अमेरिका से निर्वासित किए गए 111 हरियाणवी
महीपाल ढांडा ने बताया कि विगत फरवरी में तीन उड़ानों के जरिये 332 भारतीयों केा निर्वासित किया गया है, इनमें 111 हरियाणवी शामिल हैं।
वर्ष 2009 से फरवरी 2025 तक कुल 15 हजार 896 भारतीयों का निर्वासन किया गया है। अभी हाल ही में निर्वासित किए गए 111 व्यक्तियों के संबंध में 35 एफआइआर दर्ज की गई हैं और 12 एजेंटों को गिरफ्तार करने के साथ 35.31 लाख रुपये की राशि बरामद की गई है।
2009 से अब तक विदेश से डिपोर्ट किए गए भारतीय
इस वर्ष किए गए व्यक्ति
- 2009: 734
- 2010: 799
- 2011: 597
- 2012: 530
- 2013: 515
- 2014: 708
- 2016:1303
- 2017: 1024
- 2018:1180
- 2019: 2042
- 2020: 1889
- 2021: 805
- 2022: 862
- 2023: 617
- 2024: 1368
- 2025: 332
यह भी पढ़ें- डंकी रूट से 32 लाख में पहुंचा अमेरिका, सालभर रहा जेल में बंद; छूटा तो इंडिया आकर उठाया चौंकाने वाला कदम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।