महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, परिवहन मंत्री ने बसों में एल्कोमीटर लगाने के दिए आदेश
Mahendragarh School Bus Accident महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद से हरियाणा सरकार एक्शन में आई है। हरियाणा के परिवहन मंत्री ने बसों की नियमित जांच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे के बाद हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बस चालकों की नियमित जांच की जाएगी। हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिए। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बस में एल्कोमीटर लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
ड्राइवरों की होगी जांच
परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि एल्कोमीटर से जांच करके रोजना की लोगशीट भी की जाएगी। वहीं ड्राइवर की भी एल्कोमीटर से जांच की जाएगी, की उसने शराब का सेवन किया है या नहीं। असीम गोयल ने बताया कि इसके लिए पूरे हरियाणा की स्कूल बसों का विवरण मांगा गया है। कितनी बसें फिट हैं और कितनी अनफिट, इन सब पर काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh Accident Update: आरटीए कार्यालय में फिटनेस के लिए नहीं पहुंची 100 से ज्यादा बसें, स्कूलों को नोटिस जारी
नियमों को तोड़ने वाले के साथ की जाएगी कार्रवाई
20 अप्रैल से पूरे प्रदेश में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान शुरू किया जाएगा। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।