हरियाणा के सरकारी स्कूलों में नियमित होंगी भर्तियां, 60 छात्रों की संख्या पर 2 टीचर रखने का फॉर्मूला; तैयारियां तेज
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में जल्द ही नियमित भर्तियां होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलवार छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। इस प्रक्रिया के बाद शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा और जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिए भर्ती होगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Haryana Teachers Bharti 2024: हरियाणा के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों और पीआरटी अध्यापकों की रिपोर्ट तलब की है। इस रिपोर्ट के जरिए सरकार नियमित भर्तियं की तैयारियों में जुटा है।
मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि स्कूलवार छात्रों की संख्या और कार्यरत पीआरटी अध्यापकों की सूचना मुख्यालय भेजी जाए।
इसे लेकर बाकायदा शिक्षा विभाग की ओर से प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें स्कूल का नाम, स्कूल कोड, छात्रों की संख्या (बालवाटिका से कक्षा पांचवीं), कार्यरत जेबीटी टीचर (नियमित और अतिथि अध्यापक), सरप्लस अध्यापकों की संख्या और सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों का भी ब्योरा भेजने को कहा गया है।
60 छात्रों की संख्या पर 2 टीचर
शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र को लेकर छात्रों की संख्या के आधार पर अध्यापकों का युक्तिकरण (रेशनेलाइजेशन) करेगा। इसके साथ ही शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, उनमें हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भर्ती होगी। सरकार के इस फॉर्मूले से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्तियों का खाका तैयार, CMO आने के लिए प्रयास में जुटे 5 पूर्व मंत्री
शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 में हजारों स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का रेशनेलाइजेशन (युक्तिकरण ) किया था, जिसमें एक से 60 छात्रों की संख्या पर दो जेबीटी की नियुक्तियां की गई थी। यह इसलिए ताकि प्रत्येक छात्र पर उचित प्रकार ध्यान केंद्रित किया जा सके।
90 छात्र होने पर 3 टीचरों की नियुक्ति
इसके साथ ही 61 से 90 पर तीन जेबीटी, 91 से 120 बच्चों पर चार जेबीटी, 121 से 150 तक बच्चों पर पांच जेबीटी (Haryana Teacher Bharti 2024) और 151 से 180 बच्चों पर पांच जेबीटी सहित एक मुख्याध्यापक नियुक्त किए जाने का प्रविधान किया गया था।
वित्त विभाग के निर्देशानुसार मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जेबीटी व मुख्य शिक्षकों के 44 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं, जबकि स्कूलों में तकरीबन 37 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। ऐसे में नई भर्ती की प्रक्रिया में सरकार जुट गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी सरकार ने खाली पदों पर भर्तियां करने का भरोसा दिलाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।