Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है’, CM नायब सैनी ने बशीर बद्र की शायरी से लूट ली महफिल

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 10:38 AM (IST)

    हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सीएम नायब सैनी (CM Nayab Saini) का शायराना अंदाज दिखा। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है। कांग्रेस ने किसानों के लिए कोई काम नहीं किया है। उन्होंने अपनी सरकार के 100 दिनों के कामों को भी गिनाया।

    Hero Image
    सीएम सैनी ने शायराना अंदाज में बयां की अपनी कार्यशैली (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ‘जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पर नजर है, आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।’ ‘आंधी-तूफां, बिजली-बरखा, धूप-घटा कम रोकेगी, मजबूती से पांव उठे तो कोई मंजिल दूर नहीं।’ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को मीडिया के समक्ष उपलब्धियां गिनाते हुए शायराना अंदाज में अपनी कार्यशैली बयां की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

    सीएम नायब सैनी ने 10 साल पहले की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा राजनीतिक रूप से परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भेदभाव जैसी बीमारियों से ग्रस्त था। युवाओं में अविश्वास था। नौकरियों के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते थे। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवाद को समाप्त करने का काम किया और सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास व सबका विश्वास के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश का समान रूप से विकास सुनिश्चित किया।

    कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है- सीएम

    मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है। कांग्रेस के नेता बताएं कि उन्होंने किसान हित में क्या कदम उठाए, जबकि वर्तमान सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अनवरत प्रयास कर रही है।

    पंचायतों को दिए 500 करोड़ रुपये

    मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 दिनों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को 500 करोड़ व गोशालाओं के लिए 216 करोड़ का अनुदान राशि जारी की। 2014 से 24 तक जनकल्याणकारी नीतियां बना आमजन के जीवन को सुगम बनाने का काम किया है।

    उन्होंने कहा कि पढ़ी-लिखी पंचायतों की पहल, ऑनलाइन ट्रांसफर नीति, परिवार पहचान पत्र से घर बैठे योजनाओं का लाभ , ऑनलाइन स्वतः सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ, बीपीएल आय सीमा बढ़ा अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं के तहत कवर करना, आयुष्मान-चिरायु योजना, पीएम स्वामित्व योजना, हर घर नल से जल तथा गांवों को 24 घंटे बिजली भाजपा सरकार की उपलब्धियां हैं।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा भाजपा में बड़ा फेरबदल, 27 जिलाध्यक्षों की होगी नियुक्ति; 5 नए जिलों का गठन

    'वे वोट की राजनीति करते थे, हम गरीब कल्याण की'

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पूर्व की सरकार वोट की राजनीति करती थी, जबकि भाजपा सरकार गरीबों को सशक्त व खुशहाल करने के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने का वादा तो किया, लेकिन न ही उन्हें कागज दिए न कब्जा दिया। हमारी सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा और उन्हें प्लाटों का कब्जा प्रदान करने का काम किया।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! हरियाणा सरकार देगी 2 लाख सरकारी नौकरी, CM सैनी ने किया एलान