Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मासूम शर्मा के गाने डिलीट करवाना पड़ा महंगा, सरकार ने गजेंद्र फौगाट से दफ्तर खाली करवाया; जानिए पूरा विवाद

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:08 AM (IST)

    हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा विवाद मामले में नया मोड़ आया है। उनके वीडियो इंटरनेट से डिलीट करवाने वाले गजेंद्र फौगाट को हरियाणा सरकार ने झटका देते हुए दफ्तर खाली करवा लिया है। यह दफ्तर अब सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय को अलॉट कर दिया है। गजेंद्र फौगाट हरियाणा सिविल सचिवालय में आठवें फ्लोर स्थित कार्यालय नंबर 50 में बैठते थे।

    Hero Image
    गजेंद्र फौगाट मनोहर लाल की सरकार में ओएसडी रहे थे (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, चंडीगढ़। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करवाने के आरोप हरियाणा सरकार के ओएसडी पब्लिसिटी एवं गायक गजेंद्र फौगाट को भारी पड़ गए।

    गजेंद्र फौगाट हरियाणा सिविल सचिवालय में आठवें फ्लोर स्थित कार्यालय नंबर 50 में बैठते थे। अब यह कार्यालय हरियाणा सरकार में सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय को अलॉट कर दिया है।

    प्रवीण आत्रेय को मिली जिम्मेदारी

    प्रवीण आत्रेय को पिछले दिनों यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन गजेंद्र फोगाट ओएसडी पब्लिसिटी रहेंगे अथवा नहीं, इस बारे में उनका कोई संशोधित लेटर जारी नहीं किया गया है। मासूम शर्मा के गाने इंटरनेट मीडिया से डिलीट करने का विवाद इतना बढ़ गया है कि सरकार को जवाब देना भारी हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह विवाद गजेंद्र का निजी विवाद मानते हुए सरकार अब इस विवाद से पल्ला झाड़ रही है। अभी तक इंटरनेट मीडिया से जो गाने डिलीट हुए, उनमें 7 गाने जींद के रहने वाले प्रमुख गायक मासूम शर्मा के हैं।

    मनोहर सरकार में ओएसडी थे फौगाट

    • गजेंद्र फौगाट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में ओएसडी रहे थे। इस दौरान गजेंद्र फौगाट ने सिंगर मासूम शर्मा के गाने कटवाकर कर पंगा ले लिया। गजेंद्र फौगाट के चक्कर में सरकार के खिलाफ हरियाणवी सिंगरों का विरोध बढ़ गया।
    • ऐसी स्थिति में सरकार ने गजेंद्र फौगाट से पल्ला झाड़ लिया। उनसे दफ्तर खाली करवा लिया और आगे भी ओएसडी बनने की संभावनाओं पर पानी फेर दिया।
    • गजेंद्र फौगाट को नियुक्ति नहीं मिलने और उनके द्वारा सचिवालय के कार्यालय को नहीं छोड़े जाने को लेकर हरियाणवी गायक रॉकी मित्तल ने भी इंटरनेट मीडिया पर खूब उछाला था। रॉकी ने कहा था कि जब फौगाट किसी पद पर नहीं है तो सचिवालय स्थित कार्यालय पर क्यों कब्जा जमाए बैठे हैं।

    यह भी पढ़ें: एक्टर बनने पहुंचे थे मुंबई, सुरों ने बनाया हरियाणवी म्यूजिक स्टार, अब 3 गानों पर लगा बैन