Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Result 2024: बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के 6 प्रमुख कारण, 10 साल बाद भी क्यों नहीं आ सकी सत्ता में?

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 10:00 PM (IST)

    Haryana Election Result 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। परिणाम अब सबके सामने आ गया है। एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन जब परिणाम आने शुरू हुए तो बाजी बीजेपी की तरफ चली गई। हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। 90 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है।

    Hero Image
    Haryana Result 2024: बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के 6 प्रमुख कारण।

    डिजिटल डेस्क, पंचकूला। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब साफ हो गई है। परिणाम अब सबके सामने आ गया है। एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन जब परिणाम आने शुरू हुए तो बाजी बीजेपी की तरफ चली गई। हरियाणा में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं कांग्रेस ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया है। 10 साल बाद भी कांग्रेस सत्ता में नहीं आ सकी। जानिए बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के छह प्रमुख कारण...

    कांग्रेस की हार की छह बड़ी वजह

    1. कांग्रेस ने टिकट आवंटन में कई सीटों पर गलती की।
    2. मौजूदा विधायकों के लिए सिटिंग-गैटिंग फार्मूला भारी पड़ा।
    3. जाट पूरे प्रदेश में मुखर हुआ तो गैर-जाट मतदाता एकजुट हुए।
    4. टिकट आवंटन में सोशल इंजीनियर का भी नहीं रखा ख्याल।
    5. कुमारी सैलजा की अनदेखी से एससी वोटर भी हुए नाराज।
    6. नौकरियों में पर्ची-खर्ची के नेताओं के बयान पड़ गए भारी।

    भाजपा की जीत के छह बड़े कारण

    1. भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान एससी की अनदेखी का मुद्दा उठाया।
    2. प्रदेश में नौकरियों में मिशन मेरिट ने युवाओं को रिझाया।
    3. राज्य में गैर-जाटों को लामबंद करने में भाजपा रही सफल।
    4. टिकट आवंटन में सोशल इंजीनियरिंग पर रहा विशेष फोकस।
    5. सरकारी सेवाओं को आनलाइन करने का भी मिला फायदा।
    6. विधायकों के प्रति एंटी-इनकंबेंसी दिखी तो काट दी टिकट।

    इन बिंदुओं को भी नहीं कर सकते नजरअंदाज

    • जाट और नॉन जाट में बंट गया पूरा चुनाव।
    • कांग्रेस शासित राज्य सरकारों की नाकामियों को समझाने में कामयाब रही भाजपा।
    • कांग्रेस उम्मीदवारों का बड़बोलापन ले बैठा हुड्डा व दीपेंद्र की रणनीति को।
    • कांग्रेस की जलेबी पर भारी पड़े भाजपा के लड्डू।
    • राहुल गांधी जहां भी गये, वहां सिर्फ जातीय सर्वेक्षण की बात उठाई।
    • पीएम मोदी ने अपनी जनसभाओं में देश और विकास की बात की।

    यह भी पढ़ें- Haryana Result 2024: आदमपुर में टूटा 56 साल पुराना भजन लाल का गढ़, श्रुति की जीत से बंसी परिवार को मिली 'संजीवनी'