Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election 2024: चुनाव से पहले जजपा को एक और झटका, विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी से दिया इस्तीफा

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:37 PM (IST)

    Haryana Election 2024 लंबे समय से जजपा से नाराज चल रहे थे रामकुमार गौतम ने शनिवार को आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया। रामकुमार गौतम ने जजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है। चर्चा है कि वह कल जींद में होने वाली जन आशीर्वाद रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले रामकुमार गौतम ने जजपा से दिया इस्तीफा ।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। लंबे समय से जननायक जनता पार्टी (जजपा) और दुष्यंत चौटाला से नाराज चल रहे नारनौद विधायक रामकुमार गौतम ने शनिवार को आखिरकार बड़ा फैसला ले लिया। रामकुमार गौतम ने जजपा से अपना इस्तीफा दे दिया है।

    उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है। चर्चा है कि वह कल जींद में होने वाली जन आशीर्वाद रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।

    अब तक पांच विधायकों ने छोड़ी पार्टी

    इससे पहले विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही 24 घंटे के भीतर जननायक जनता पार्टी के चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिए थे।

    पूर्व राज्यमंत्री एवं उकलाना के विधायक अनूप धानक (Anup Dhanak) ने चुनाव की घोषणा होते ही शुक्रवार को जजपा छोड़ दी थी, जबकि शनिवार को पूर्व पंचायत मंत्री एवं टोहाना के विधायक देवेंद्र बबली (Devendra Babli), शाहबाद के विधायक रामकरण काला (Ramkaran Kala) और गुहला चीका के विधायक चौधरी ईश्वर सिंह (Ishwar Singh) ने जजपा से इस्तीफा दे दिए। जजपा पूरी तरह से हाशिये पर आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जजपा में बचे इतने विधायक

    राम कुमार गौतम पहले से ही दु्ष्यंत चौटाला के खिलाफ रहे हैं। आखिरकार उन्होंने इस्तीफा दे ही दिया।

    जजपा में अब दुष्यंत चौटाला (Dushant Chautala) तथा उनकी माता नैना चौटाला (Naina Chautala) के अलावा विधायक अमरजीत ढांडा तथा विधायक रामकुमार गौतम बचे थे। राम कुमार गौताम ने आखिरकार पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

    जजपा में मची भगदड़

    हरियाणा में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जननायक जनता पार्टी में भगदड़ मच गई थी। जजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह समेत कई नेताओं ने जजपा को अलविदा कह दिया था। अब यही स्थिति विधानसभा चुनाव से पहले बन गई है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: '5 दिनों में क्या ही कर लेंगे, 10 सालों की लंबी रेस...', चुनाव की तारीख बदलने पर सैलजा का BJP पर तंज

    comedy show banner
    comedy show banner