Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: खुशखबरी! अब पटवारियों को मिलेगा ज्‍यादा वेतन, DPD के महानिदेशक ने जारी किए आदेश, दिसंबर से होगा लाभ

    Haryana News हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं। स्नातक पटवारियों को 31 दिसंबर 2023 से बढ़े वेतन का लाभ मिलेगा जिसके तहत उन्हें हर महीने 5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 रुपये दिया जाएगा। सभी विभागों के पटवारियों के लिए एक समान शैक्षणिक योग्यता और समान वेतनमान के क्रम में अब विकास एवं पंचायत विभाग के ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 02 Sep 2023 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    अब पटवारियों को मिलेगा ज्‍यादा वेतन, DPD के महानिदेशक ने जारी किए आदेश, दिसंबर से होगा लाभ

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: हरियाणा में विकास एवं पंचायत विभाग में लगे सभी स्नातक पटवारियों को अब 1900 रुपये की जगह 2400 रुपये ग्रेड-पे मिलेगा। स्नातक पटवारियों को 31 दिसंबर 2023 से बढ़े वेतन का लाभ मिलेगा जिसके तहत उन्हें हर महीने 5200-20200 ग्रेड वेतन 2400 रुपये दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को दिए निर्देश

    विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। वर्ष 2013 से पहले प्रदेश में पटवारी की योग्यता दसवीं पास थी जिसे बाद में सरकार ने बढ़ाकर स्नातक पास कर दिया था।

    ग्रेड-पे लागू किया जा चुका

    इसके बावजूद विकास एवं पंचायत विभाग में लगे पटवारियों को कक्षा दस के अनुसार निर्धारित ग्रेड पे दिया जा रहा था। सभी विभागों के पटवारियों के लिए एक समान शैक्षणिक योग्यता और समान वेतनमान के क्रम में अब विकास एवं पंचायत विभाग के ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की गई है। राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए पहले ही बढ़ा ग्रेड-पे लागू किया जा चुका है।