Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में अवैध गर्भपात मामले में 120 FIR हुईं दर्ज, 39 मामलों में चालान पेश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:51 PM (IST)

    हरियाणा में अवैध गर्भपात और एमटीपी किट की अवैध बिक्री के खिलाफ इस साल 120 एफआईआर दर्ज की गई हैं। लिंगानुपात सुधार के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव सुधीर राजपाल ने अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। दोषी डाक्टरों के लाइसेंस रद्द होंगे।

    Hero Image
    हरियाणा में अवैध गर्भपात मामले में 120 FIR हुईं दर्ज (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में इस साल अभी तक अवैध गर्भपात और एमटीपी किट की अवैध बिक्री के आरोप में 120 एफआइआर दर्ज की गई हैं। इनमें से 39 मामलों में अदालत में चालान पेश किया जा चुका है, जबकि 47 की जांच चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिंगानुपात में सुधार के लिए गठित राज्य टास्क फोर्स (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने अवैध गर्भपात पर पूरी तरह अंकुश लगाने का निर्देश दिया। दोषी डाक्टरों के लाइसेंस रद किए जाएंगे।

    मेडिकल टर्मिनेशन आफ प्रेगनेंसी (एमटीपी) और 12 सप्ताह से अधिक के गर्भपात के मामलों में रिवर्स ट्रैकिंग लागू किया गया है, विशेषकर जहां महिलाओं की पहले से ही एक या अधिक बेटियां हैं।

    स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पुलिस के साथ ही सभी कानूनी सहायता प्रदान की जाए। इससे इन सभी मामलों को अदालतों में तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाना सुनिश्चित होगा। लिंग परीक्षण व अवैध गर्भपात में शामिल पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आरोपितों के फोन रिकॉर्ड और लोकेशन हिस्ट्री का पता लगाने पर जोर रहेगा।