हरियाणा निकाय चुनाव: नामांकन का दौर खत्म, मैदान में 3 हजार से अधिक प्रत्याशी; बुधवार को मिलेंगे चुनाव चिह्न
हरियाणा में पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त 10 नगर निगमों में मेयर के साथ ही नगर परिषद और पालिकाओं के प्रधान और पार्षद पद के लिए 3000 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। 2 मार्च को मतदान होगा। कल नामांकन पत्रों की जांच होगी। बुधवार 19 फरवरी को चुनाव चिह्न मिलेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार वोट मांगने शुरू कर देंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में पहले चरण के निकाय चुनाव के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। दस नगर निगमों में मेयर के साथ ही नगर परिषद और पालिकाओं के प्रधान और पार्षद पद के लिए 3000 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है।
पहले चरण में सात नगर निगमों फरीदाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, हिसार, करनाल, रोहतक और यमुनानगर, चार नगर परिषदों अंबाला सदर, पटौदी जटोली मंडी, थानेसर और सिरसा तथा 21 नगर पालिकाओं बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, जाखल मंडी, फरूखनगर, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, सीवन, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर में दो मार्च को मतदान होना है।
नामांकन का काम सोमवार को समाप्त
इसी तरह दो नगर निगमों अंबाला और सोनीपत में मेयर पद, सोहना नगर परिषद में चेयरमैन, दो नगर पालिकाओं असंध और इस्माइलाबाद में चेयरमैन और तीन नगर पालिकाओं सफीदों के वार्ड नंबर 14, तरावड़ी के वार्ड नंबर पांच तथा लाडवा के वार्ड नंबर 11 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव भी इसी दिन होगा। इनके लिए नामांकन का काम सोमवार को समाप्त हो गया। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
चुनाव के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार बुधवार सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं, जिसके तुरंत बाद सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आबंटित कर दिए जाएंगे।
मेयर पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में मेयर पद के लिए 52 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। नगर परिषदों में अध्यक्ष पद के लिए 275 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश में पार्षद पद के लिए कुल 2650 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं।
बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर
नगर निगम तथा परिषदों में भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने पार्टी चुनाव चिन्ह के आधार पर ही नामांकन दाखिल किए हैं। मनोहर सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान सत्ता में भागीदार रही जननायक जनता पार्टी ने इस चुनाव से कन्नी काट ली है, जबकि विधानसभा में दो विधायकों वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) ने कुछ स्थानों पर प्रत्याशी उतारे हैं।
नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस गुरुग्राम के सात, फरीदाबाद निगम के छह तथा करनाल नगर निगम में सात वार्डों में अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाई। कुरुक्षेत्र जिले के इस्माइलाबाद में कागज पूरे नहीं होने के कारण आप प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं कर पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।