Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में महिला कर्मचारियों की मौज, मनपसंद जिलों में होगी नियुक्ति; नाइट शिफ्ट में मिलेगी खास सुविधा

    हरियाणा सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए एक नई नीति बनाने जा रीह है जिसके तहत उन्हें मनचाहे जिले में नियुक्ति मिल सकेगी। इसके अलावा रात्रि पाली में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा भी दी जाएगी। इस नीति के तहत अविवाहित तलाकशुदा या विधवा महिला कर्मचारियों को पहले जनरल ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

    By Sudhir Tanwar Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 17 Feb 2025 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम नायब सैनी ने महिला कर्मचारियों को दिया तोहफा। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में महिला कर्मचारियों को अब मनचाहे जिले में नियुक्ति मिल सकेगी। सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और स्वायत्त निकायों में तैनात तृतीय और चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारियों को पसंद के जिलों में नियुक्ति देने के लिए नीति तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं, रात्रि पाली में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए परिवहन सुविधा भी दी जाएगी।

    प्रदेश में अप्रैल में सभी विभागों में ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू होनी है। विशेष बात यह कि अविवाहित या तलाकशुदा या विधवा महिला कर्मचारी को पहले ‘जनरल ट्रांसफर ड्राइव’ में भाग लेने की आवश्यकता नहीं होगी।

    तीन साल के लिए दिया जाएगा पहला स्टेशन 

    ऐसे मामलों में विवाह के बाद उनसे विकल्प मांगा जाएगा तथा नवविवाहिता या अन्य उक्त श्रेणी की महिला कर्मचारियों को उसके विकल्प के अनुसार तीन वर्ष के लिए पहला स्टेशन दिया जाएगा। पहले स्टेशन पर तीन साल काम कर चुकी महिला कर्मचारी यदि ट्रांसफर ड्राइव में भाग लेती है तो उसके पसंद का पहला, दूसरा या तीसरा स्टेशन दिया जाएगा।

    ऑनलाइन स्थानांतरण में महिला कर्मचारियों को अतिरिक्त अंक भी मिलेंगे। इसी प्रकार शत-प्रतिशत दिव्यांग या 80 प्रतिशत लोकोमोटिव दिव्यांग कर्मचारी को स्थानांतरण नीति के अनुसार पहली पसंद का स्टेशन ही दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- कैथल में दर्दनाक हादसा, 15 फीट गहरी नहर में गिरी स्कूली बस; 7 बच्चों सहित 11 घायल

    पसंद के स्कूलों में ट्रांसफर के लिए करना होगा अभी इंतजार

    वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों को अभी पसंद के स्कूलों में नियुक्ति के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने पहले जहां 31 मार्च तक ऑनलाइन ट्रांसफर का लक्ष्य रखा था, वहीं अब इस समय सीमा को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों के बाद ही टीचरों को पसंद के नए स्कूल में पढ़ाने का मौका मिल सकेगा।

    ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं शिक्षक

    प्रदेश में 14 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के करीब एक लाख शिक्षक ऑनलाइन ट्रांसफर शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों हुई उच्च स्तरीय बैठक में खुद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने माना कि 31 मई तक ही ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा में नकली ईडी अधिकारी बनकर वकील को ही कर लिया डिजिटल अरेस्ट, 13 दिन तक डराते-धमकाते रहे; ठग लिए 16 लाख