Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Budget 2025: बजट के बाद गोहाना की जलेबी पार्टी, CM और स्पीकर ने चखा स्वाद; रामकुमार गौतम ने खाने से किया मना

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 02:46 AM (IST)

    हरियाणा विधानसभा में बजट के बाद जलेबी पार्टी का आयोजन किया गया। पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच गोहाना की जलेबियों को लेकर हुई बहस के बाद यह पार्टी चर्चा में रही। हालांकि रामकुमार गौतम ने पार्टी में शामिल होने के बावजूद गोहाना की जलेबियां नहीं खाईं। इसको लेकर फिर बहस छिड़ गई।

    Hero Image
    बजट के बाध विधानसभा में जलेबी पार्टी करते सीएम नायब। फोटो जागरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के साल 2025-26 के बजट के बाद विधानसभा में गोहाना की जलेबियों की पार्टी का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के अधिकतर मंत्रियों और विधायकों ने जलेबियों का आनंद उठाया। विपक्ष के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अधिकतर कांग्रेस विधायक इस जलेबी पार्टी का हिस्सा नहीं बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम हालांकि इस जलेबी पार्टी में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने गोहाना की वे जलेबियां नहीं आईं, जिन्हें लेकर पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा और रामकुमार गौतम में विधानसभा के भीतर तगड़ी बहसबाजी हुई थी।

    विधानसभा में विभिन्न राज्यों में भाजपा की जीत के बाद गोहाना की जलेबियों की पार्टी होने की चर्चा पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने की थी। इस पर सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा था कि गोहाना की अधिकतर जलेबियां अब नकली हो गई हैं, क्योंकि उसमें अच्छा सामान इस्तेमाल नहीं किया जाता। इस बात पर अरविंद शर्मा और रामकुमार गौतम में बहस हो गई थी। दोनों ने एक दूसरे पर बेहद ही निजी आरोप तक लगा दिए थे।

    अरविंद शर्मा ने रखी थी जलेबी पार्टी

    हालांकि, अगले दिन वीडियो जारी कर दोनों एक दूसरे के प्रति गिले शिकवे दूर करने का दावा किया था, लेकिन इस दावे के बावजूद रामकुमार गौतम ने बयान दे दिया था कि उनका अरविंद शर्मा के साथ किसी तरह का समझौता नहीं हुआ है।

    अरविंद शर्मा ने गोहाना के प्रसिद्ध मातू राम के पोते नीरज कुमार को बुलाकर विधानसभा में सोमवार को जलेबी पार्टी रखी थी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी और विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के साथ मंत्रियों ने जलेबियों का आनंद लिया।

    पास बैठे मंत्री महीपाल ढांडा से कहा गया कि वे रामकुमार गौतम से जलेबियों के बारे में पूछ लें। मंत्री ने उनसे पूछा भी, लेकिन रामकुमार गौतम ने जलेबियां खाने से मना कर दिया।

    बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का अपना पहला बजट पेश करते हुए राज्य के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए सरकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री ने 2 लाख 5 हजार 17.29 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट पेश करते हुए कोई वर्ग और क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा, जिसके कल्याण की चिंता न की हो।

    .यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2025: महिलाओं को 2100 रुपये, ब्याज फ्री लोन और किशोरी योजना केंद्र; जानिए आम जनता को क्या मिला?