Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Budget 2025 में पूरे होंगे BJP के संकल्प पत्र से जुड़े 50 से ज्यादा वादे, किन मुद्दों पर रहेगा खास फोकस?

    Haryana Budget 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 18 मार्च को बतौर वित्त मंत्री विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। इस बजट में भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र के कम से कम 50 वादों को पूरा किए जाने की उम्मीद है। बजट में किसानों महिलाओं युवाओं शिक्षा बुनियादी ढांचे और आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दिए जाने की संभावना है।

    By Anurag Aggarwa Edited By: Prince Sharma Updated: Sun, 16 Mar 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बजट पेश करेंगे (जागरण फाइल फोटो)

    अनुराग अग्रवाल, पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सोमवार को विधानसभा में पेश किए जाने वाला साल 2025-26 का बजट समावेशी और सर्व कल्याण की भावना पर आधारित होगा। बजट में उन अधिकतर वादों को पूरा करने का प्रयास होगा, जो भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र के रूप में राज्य की जनता से किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री नायब सिंह अपने साढ़े पांच माह के अभी तक के कार्यकाल में संकल्प पत्र के 19 वादों को पूरा कर चुके हैं और 14 वादों को पूरा करने की प्रक्रिया चल रही है। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र के कम से कम 50 वादों को बजट में पूरा होते देखा जा सकेगा।

    भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले 217 वादों का संकल्प पत्र जारी किया था, जिसे पांच साल में पूरा किया जाना है। साल 2014 और 2019 में भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा किया है।

    वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का बजट तैयार करने से पहले करीब दो दर्जन स्टेक होल्डर्स के साथ बैठकें कर उनकी राय ली और 11 हजार सुझाव सरकार के पास ऑनलाइन माध्यम से आए हैं। इनमें प्रमुख सुझाव और चुनाव संकल्प पत्र के महत्वपूर्ण वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार दिन रात काम कर रही है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के आवास पर वित्त विभाग के अधिकारी बैठकर बजट को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

    क्या होगी बजट की थीम?

    इस बार के बजट की थीम अंत्योदय कल्याण, अन्नदाता, नारी शक्ति और युवा सशक्तीकरण है। इसमें भी किसानों और महिलाओं के कल्याण पर सबसे अधिक बजट खर्च किए जाने की संभावना है।

    राज्य सरकार 10 किलोमीटर के परिक्षेत्र में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा बजट में कर सकती है। पूरे राज्य में 20 किलोमीटर के क्षेत्र में कॉलेज का पिछला वादा सरकार पहले ही पूरा कर चुकी है।

    लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये महिलाओं को प्रति माह देने के वादे को पूरा करने के लिए इसी बजट में राशि का प्रविधान किया जाने वाला है।

    सिरसा में सरकार किन्नू के लिए पैकेजिंग एवं प्रसंस्करण प्लांट, हिसार व फतेहाबाद में अमरुद का प्रसंस्करण और पैकेजिंग प्लांट तथा महेंद्रगढ़ में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करने के प्रविधान साल 2025-26 के बजट में संभव हैं।

    2024 में एक लाख 89 हजार करोड़ का आया था बजट

    प्रदेश सरकार ने पिछले साल 1 लाख 89 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जो कि उससे पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक था। इस बार मुख्यमंत्री नायब सैनी करीब 2 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकते हैं।

    इस बार के बजट में फतेहाबाद, रोहतक और जींद समेत पांच जिलों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की जा सकती है। चरखी दादरी में पूरे उत्तर भारत का सौर ऊर्जा पार्क तथा करनाल में आइएमटी का वादा भी इसी बजट में पूरा होना संभव है। झज्जर में राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर स्थापित करने के लिए इसी बार के बजट में राशि का प्रविधान किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- 'हरियाणा को 2047 तक एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य', बजट सत्र में राज्यपाल ने बताया 'नायब मिशन'

    एनसीआर पर मेहरबान रहेगी नायब सरकार

    मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए पूरे एनसीआर क्षेत्र के 14 जिलों को लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी, लेकिन इसके पहले चरण में सरकार इस बार के बजट में नारनौल-महेंद्रगढ़ में इंटीग्रेटिड मॉडल हब की घोषणा कर सकती है।

    महेंद्रगढ़ में डिफेंस एयरो स्पेस तथा पंचकूला में फिल्म सिटी के लिए बजट का प्रविधान संभव है। मेवात क्षेत्र में नई सशस्त्र पुलिस बटालियन के अपने चुनावी वादे को सरकार इस बार के बजट में पूरा करने वाली है। पशुओं के बीमा के लिए प्रीमियर राशि का 50 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करने पर विचार कर रही है, जबकि कृषक समूहों तथा पैक्स को गोदामों के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये तक के ऋण दिलाने की व्यवस्था सरकार बजट में कर सकती है।

    पांच लाख आवास देने के लिए बजट संभव

    राज्य के बजट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पांच लाख आवास देने के वादे को पूरा करने के लिए बजट का प्रविधान संभव है। हर हरियाणवी अग्निनवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी के वादे को पूरा करने के लिए सरकार बजट की व्यवस्था करेगी। डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि की जाएगी।

    फिलहाल राज्य के करीब 32 लाख लोगों को तीन हजार रुपये मासिक के हिसाब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। देश के किसी भी कॉलेज से मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले हरियाणा को ओबीसी तथा एससी छात्रों को सरकार पूर्ण स्कालरशिप देने के लिए बजट की व्यवस्था इस बार करने जा रही है।

    किसानों को 10 हजार एकड़ और बच्चियों को स्कूटी

    हरियाणा के साल 2025-26 के बजट में तीन बड़े वादे पूरे किए जा सकते हैं। अव्वल बालिका योजना के तहत हर जिले में प्रथम आने वाली बच्ची को स्कूटी प्रदान की जा सकेगी, जबकि दो लाख नई सरकारी नौकरियों की घोषणा वित्त मंत्री नायब सैनी बजट में कर सकते हैं।

    युवाओं को रोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक सस्ती दरों पर लोन दिलाने के अलावा सरकार 10 शहरों को आइएमटी खरखौदा की तर्ज पर विकसित करने के लिए बजट राशि का प्रविधान करने जा रही है।

    इसके अलावा, किसानों को धान की खेती से विमुख करने तथा उन्हें प्राकृतिक खेती की तरफ मोडने के लिए सरकार 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देने वाली है। पहले यह राशि सात हजार रुपये प्रति एकड़ थी।

    यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2025: 2 लाख करोड़ का बजट पेश करेंगे CM सैनी; किसान, युवा और नारी शक्ति के लिए खुलेगा 'पिटारा'