'हरियाणा को 2047 तक एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य', बजट सत्र में राज्यपाल ने बताया 'नायब मिशन'
हरियाणा का बजट (Haryana Budget Session 2025) अब 17 मार्च को आएगा। आज सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार के साढ़े चार महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों का आज ब्योरा दियाा। बता दें कि विपक्ष के नेता के बिना ही विधानसभा (Haryana Budget Session Live) की कार्यवाही चलेगी।

राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। विकसित हरियाणा-विकसित भारत का ध्येय लेकर चल रही नायब सरकार ने तीसरे कार्यकाल में तीन गुणा गति से काम शुरू कर दिया है। गरीब उत्थान, किसान कल्याण और नारी सशक्तीकरण के साथ युवाओं को रोजगार और जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पर पूरा फोकस रहेगा। वर्ष 2047 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ डॉलर की बनाने के लिए बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास काे टाप एजेंडे में रखा गया है।
राज्यपाल ने विधानसभा में जानकारी दी कि ‘मिशन हरियाणा-2047 हाई लेवल टास्क फोर्स’ का गठन किया जा चुका है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2047 तक राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद को एक ट्रिलियन डॉलर करना है। यह टास्क फोर्स ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर रही है, जहां आर्थिक विकास की संभावनाएं अधिक हैं।
नायब सरकार का रोडमैप जारी
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को विधानसभा में अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत करते हुए 103 बिंदुओं में नायब सरकार की उपलब्धियों और आगामी रोडमैप को पेश किया।
हरियाणवी अंदाज में राम-राम के साथ अभिभाषण की शुरुआत करते हुए राज्यपाल ने करीब 40 मिनट में सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का उल्लेख किया। युवा कल्याण एवं रोजगार का जिक्र करते हुए कहा सरकार प्रदेश के हर युवा के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग में कई पदों पर चलेगी कैंची, 5 हजार से अधिक शिक्षकों की जा सकती है नौकरी; CM नायब ने मांगी रिपोर्ट
राज्यपाल ने कहा कि ग्रुप-सी व डी की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म कर दिया है। योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-बिना खर्ची के 1.75 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने से सरकारी कामकाज में पारदर्शिता आने से एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। इतना ही नहीं, एक लाख 20 हजार अनुबंधित कर्मियों की सेवाओं को सेवानिवृत्ति की तिथि तक सुरक्षित रखने की गारंटी दी है। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि संकाय तथा अतिथि अनुदेशकों और कालेज के एक्सटेंशन लेक्चरर व अतिथि प्राध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की गई है।
सभी पात्र गरीब परवारों को मिलेंगे प्लॉट
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 52 हजार 288 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे अलग मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लॉट दिए हैं। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सभी पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत महाग्रामों (10 हजार से अधिक आबादी) में 50-50 और बाकी गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट मिलेंगे।
एमएसपी पर जारी रहेगी फसलों की खरीद
पंजाब के किसानों द्वारा एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किए जा रहे आंदोलन के बीच नायब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में किसानों की सभी 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर जारी रहेगी। फसलों का भुगतान किसानों के बैंक खातों में 72 की बजाय 48 घंटों में किया जाएगा।
इन योजनाओं-परियोजनाओं पर तेजी से काम
- करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा। इसका संचालन जल्द।
- पंचकूला में राट्रीय आयुर्वेद संस्थान में बीएएमएस की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। इस संस्थान का निर्माण
- कार्य लगभग पूरा होने वाला है
- प्रदेश में 15 मेडिकल कालेज चल रहे हैं और 11 जिलों में सरकारी मेडिकल कालेजों का कार्य प्रगति पर है
- 49 रेलवे ऊपरगामी, भूमिगत पुलों और अन्य पुलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है
- केएमपी एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ पलवल के पृथला से सोनीपत तक हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर परियोजना पर काम शुरू हो गया है
- हिसार हवाई अड्डे से जल्द ही उड़ानें शुरू की जाएंगी। अंबाला में भी घरेलू एयरपोर्ट बनाया जा रहा है
- रोडवेज में बसों की संख्या चार हजार से बढ़ाकर 5300 की जाएगी। एनसीआर में लंबी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी
- ग्लोबल सिटी गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ 1,000 एकड़ क्षेत्र पर औद्योगिक और बिजनेस हब विकसित किया जा रहा है
- खरखौदा में 3,300 एकड़ भूमि पर और सोहना में 1400 एकड़ भूमि पर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की जा रही है
- दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कारिडोर के तहत नारनौल में ‘इंटीग्रेटिड मल्टी माडल लाजिस्टिक हब’ विकसित किया जा रहा है
- सोहना में इलेक्ट्रोनिक्स मैनुफैक्चरिंग कलस्टर बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।