Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana Budget 2025: बदल गई परंपरा, इस बार किसने तैयार किया बजट भाषण? मनोहर लाल ने भी लगाया हिसाब-किताब

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 05:47 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में बजट पेश कर दिया। इस बजट को तैयार करने में सीएम के नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की अहम भूमिका रही। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भी बजट भाषण पर अपनी सहमति दी। बजट की कॉपी तैयार होने तक रविवार तड़के तीन बजे तक काम चलता रहा।

    Hero Image
    बजट पेश करने के लिए विधानसभा जाते सीएम नायब सैनी। फोटो हरियाणा सीएमओ

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा का साल 2025-26 का आम बजट तैयार कराने में सीएम नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर प्रमुख भूमिका में रहे। पिछले वर्षों का इतिहास कहता है कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का बजट भाषण तैयार करते हैं, लेकिन इस बार इस परंपरा को बदलते हुए मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अपने हाथों से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बजट भाषण तैयार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने इस बजट भाषण पर अपनी सहमति की मुहर लगाई। तब जाकर बजट की कॉपी तैयार हुई। राज्य के बजट पर रविवार तड़के तीन बजे तक काम चलता रहा। पिछले सालों में बजट रात को 12 से साढ़े 12 बजे तक के बीच में तैयार हो जाता था, लेकिन इस बार के बजट पर रविवार तड़के तक काम चलता रहा।

    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के नाते हरियाणा का पांच साल तक बजट तैयार कराया और पेश किया। मनोहर लाल को हिसाब-किताब का मास्टर माना जाता है। उनकी गणित और वित्तीय अंकों पर जबरदस्त पकड़ है। बजट का काफी बड़ा हिस्सा मनोहर लाल की देखरेख में तैयार हुआ, जो कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में बनाया गया।

    राजेश खुल्लर के आवास पर दिन रात चला काम

    राज्य के मुख्य सचिव के नाते वित्त सचिव अनुराग रस्तोगी ने बजट को आसान बनाने में जबरदस्त डेटागीरी की। सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के आवास पर बजट को लेकर दिन रात काम चला।

    सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल, महानिदेशक केएम पांडुरंग तथा अतिरिक्त निदेशक प्रशासन वर्षा खनगवाल ने बजट को आकार देने में अहम भूमिका निभाई।

    पूरे राज्य से करीब 11 हजार लोगों ने बजट के लिए सुझाव भेजे थे। दो दर्जन से अधिक स्टेक होल्डर्स के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी की मीटिंग के दौरान राजेश खुल्लर और अनुराग रस्तोगी स्वयं मौजूद रहे, ताकि प्रस्तावित बिंदुओं को बजट में शामिल किया जा सके।

    एक दर्जन अधिकारियों ने बजट तैयार करने में दिया योगदान

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने आखिर तक बजट में कई बदलाव कराए और जनकल्याण तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े आधा दर्जन से अधिक अहम बिंदु उसमें शामिल कराए। वित्त विभाग के करीब एक दर्जन अधिकारियों ने बजट तैयार करने में योगदान दिया।

    सोमवार को बजट पेश करने से करीब एक घंटा पहले एक बजे सीएम निवास कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट की प्रतियों पर हस्ताक्षर किए। इस मौके के गवाह मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर बने।

    यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2025: बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान, CM सैनी का बड़ा तोहफा