Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Budget 2025: बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान, CM सैनी का बड़ा तोहफा

    हरियाणा बजट 2025 में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। किसानों 1 लाख रुपये तक के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2.05 लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव रखा है। बजट में मादक पदार्थ जागरूकता एवं मुक्ति प्राधिकरण की स्थापना और विश्व बैंक की सहायता से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 17 Mar 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    हरियाणा विधानसभा में बजट पेश करते सीएम नायब सैनी

    जागरण टीम, चंडीगढ़। Haryana Budget 2025: सीएम नायब सैनी सोमवार (17 मार्च) को हरियाणा का बजट पेश कर रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये के राज्य बजट का प्रस्ताव रखा, जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य बजट वित्त वर्ष 2026 में मादक पदार्थ जागरूकता एवं मुक्ति प्राधिकरण की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। वित्त वर्ष 2025-26 में सीएम सैनी ने विश्व बैंक की 474 करोड़ रुपये की सहायता से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।

    हर जिले में गौ अभ्यारण्य का प्रस्ताव

    सीएम सैनी ने हर जिले में नए गौ अभ्यारण्य का प्रस्ताव रखा। हरियाणा में पंजीकृत गौशालाओं में 51 शेड बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का अनुदान देने का एलान हुआ है।

    सीएम ने इन जिलों को दिया तोहफा

    हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने बजट में अंबाला, यमुनानगर और हिसार में लीची, स्ट्रॉबेरी, खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा है।

    लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज प्रदेश का बजट पेश कर रहे हैं। बजट में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

    धान की खेती छोड़ने पर दी जाएगी सब्सिडी

    बजट में एलान हुआ है कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने पर सब्सिडी 7,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति एकड़ की जाएगी।

    इन महिला किसानों को एक लाख तक का ऋण मुक्त

    बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एलान किया है कि डेयरी फार्मिंग, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन में लगी महिला किसानों को एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

    FPO के लिए लाई जाएगी बागवनी नीति

    हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों के रूप में पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए बागवानी नीति लाई जाएगी।

    महिलाओं के लिए बड़ा एलान

    बजट में किसानों से एक लाख के कर्ज पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इस बार हरियाणा का दो लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 13.7 प्रतिशत अधिक है। मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70करोड़ रूपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों कोदूध भुगतान के साथ दी जाएगी।