Haryana Budget: 50 लाख रोजगार, करदाताओं को राहत; युवा-महिला व किसानों के लिए 200 से अधिक योजनाएं; पढ़ें बजट की खास बातें
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। 2 लाख 5 हजार 17.29 करोड़ रुपये के बजट में उन्होंने गांवों और शहरों के विकास सैनिकों युवाओं खिलाड़ियों महिलाओं किसानों और विद्यार्थियों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है। बजट में शहरी और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।
अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 का अपना पहला बजट पेश करते हुए राज्य के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए सरकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी। वित्त मंत्री के नाते मुख्यमंत्री ने 2 लाख 5 हजार 17.29 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट पेश करते हुए कोई वर्ग और क्षेत्र ऐसा नहीं छोड़ा, जिसके कल्याण की चिंता न की हो।
मुख्यमंत्री ने गांवों और शहरों के ढांचागत विकास के साथ ही सैनिकों, युवाओं, खिलाड़ियों, महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों के लिए करीब 200 बड़ी योजनाओं-परियोजनाओं की घोषणा की।
विधानसभा में सोमवार को दोपहर दो बजे वार्षिक बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नॉन-स्टॉप हरियाणा के विकास की परिकल्पना को सदन के पटल पर रखा।
उनका बजट पिछले साल के बजट के मुकाबले 13 प्रतिशत से अधिक था। हर क्षेत्र के लिए बजट में बढ़ोतरी की गई। सबसे ज्यादा चिंता शहरी व ग्रामीण विकास की हुई।
लड़कियों की ट्यूशन माफ
एनसीआर में शामिल हरियाणा के जिलों के लिए कई नई परियोजनाएं आरंभ करने की घोषणा की गई। राज्य के 21 गांवों में महाग्राम महायोजना के तहत डेवलपमेंट प्लान बनाए जाएंगे। दो किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम 1 लाख 10 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों में बीएससी कोर्स में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ कर दी है। हरियाणा सरकार ने लोगों के भविष्य को सक्षम बनाने के लिए नये विभाग डिपार्टमेंट आफ फ्यूचर का गठन करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने सदन में जानकारी दी कि स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रुपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने को प्रोत्साहित करेगी।
पुराने बाजार को स्मार्ट मार्केट बनाने की योजना
जीएसडीजीप को एक लाख करोड़ डालर तक पहुंचाने और हरियाणा में 50 लाख नये रोजगार पैदा करने को मिशन हरियाणा 2047 की शुरुआत की गई है। जापान सरकार की सहायता से 2738 करोड़ की लागत से सतत बागवानी प्रोजेक्ट राज्य में आरंभ किया जाएगा।
754 गांवों में महिला चौपाल और 2200 नये अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री के बजट भाषण में राज्य के हर शहर में एक चार से पांच किलोमीटर लंबी सड़क तथा हर जिले में 10 से 15 किलोमीटर लंबी सड़क को स्मार्ट मार्ग बनाने का प्रविधान है।
हर गांव में एक गली को स्मार्ट गली के रूप में विकसित किया जाएगा तथा हर शहर में एक पुराने बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की योजना है।
बजट की प्रमुख बातें
- 2 लाख 5 हजार 17.29 करोड़ रुपये के बजट में सैनिक, युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, किसान और विद्यार्थियों के लिए 200 से ज्यादा योजनाएं
- 21 गांवों में महाग्राम महायोजना के तहत डेवलपमेंट प्लान बनेंगे
- दो किलोवाट तक के कनेक्शन वाले अंत्योदय परिवारों को अधिकतम 1 लाख 10 हजार रुपये की सब्सिडी
- राजकीय महाविद्यालयों में बीएससी कोर्स में पढ़ रही लड़कियों की ट्यूशन फीस माफ
- स्टार्टअप्स में निवेश को बढ़ाने के लिए 2000 करोड़ रुपये का फंड
- जापान सरकार की सहायता से 2738 करोड़ की लागत से सतत बागवानी प्रोजेक्ट
- 754 गांवों में महिला चौपाल और 2200 नये अमृत सरोवर
- हर शहर में एक चार से पांच किलोमीटर लंबी सड़क, हर जिले में 10 से 15 किलोमीटर लंबी सड़क स्मार्ट मार्ग बनेगा
- हर गांव में एक गली स्मार्ट गली बनेगी
- हर शहर में एक पुराने बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की योजना
- हरियाणा के कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना का लाभ
- लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रविधान
- प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में सब्सिडी के लाभ को 50 प्रतिशत करने की व्यवस्था
- 50 करोड़ रुपये की राशि से दिव्यांगजन कोष बनाया है।
- ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल अकादमी के लिए पांच करोड़ तक ऋण देने की व्यवस्था सरकार ने बजट में की है।
कर दाताओं को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने राज्य के करीब दो लाख छोटे करदाताओं को बड़ी राहत दी है। ऐसे छोटे करदाता जिनकी बकाया राशि एक लाख रुपये से कम है, उनके कर, ब्याज और जुर्माने को माफ कर दिया गया है। एक लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक बकाया राशि वाले करदाताओं को ब्याज, जुर्माना व कर राशि पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी देने का प्रविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने बजट में 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक बकाया राशि के करदाताओं को ब्याज, जुर्माने और कर में 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने की घोषणा की है। राज्य सरकार हरियाणा के कर्मचारियों को एकीकृत पेंशन योजना का लाभ देगी।
राज्य के खिलाड़ियों का बीमा करने की घोषणा
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए बजट में पांच हजार करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है। प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना में सब्सिडी के लाभ को 50 प्रतिशत करने की व्यवस्था बजट में की गई है। एक अप्रैल से 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के लिए राज्य सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
इसके लिए सरकार ने 50 करोड़ रुपये की राशि से दिव्यांगजन कोष बनाया है। बजट में राज्य के खिलाड़ियों का बीमा करने की घोषणा की और 20 लाख रुपये तक बीमा कवर देते हुए उसका प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा भरने की बात कही।
मिशन ओलिंपिक 2036 विजयीभवन योजना में 20 करोड़ का प्रविधान किया गया है। ओलिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल अकादमी के लिए पांच करोड़ तक ऋण देने की व्यवस्था सरकार ने बजट में की है।
सेना की भर्ती की तैयारी के लिए संस्थान बनेंगे
सैनिक व अर्धसैनिक बलों के शहीदों के बच्चों के लिए सरकार ने स्कालरशिप योजना शुरू की है। छठी से १२वीं के बच्चे 60 हजार, डिप्लोमा या स्नातक स्तर पर 72 हजार और स्नातकोत्तर पर 96 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।
रेवाड़ी में सैनिक संग्रहालय बनेगा
- राज्य सरकार ने वीर उड़ान योजना की शुरुआत की है, जिसमें दो हजार पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के लिए प्रशिक्षण देंगे और फिर अनुदान दिया जाएगा।
- चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान का निर्माण ईडीसी और आईडीसी के पैसे से होगा विकास।
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला व हिसार के विकास प्राधिकरणों को विकास कार्यों के लिए ईडीसी से तीन हजार करोड़ रुपये तथा आइडीसी से 600 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- सोनीपत के सेक्टरों में 1600 फ्लैटों को 25 साल के लिए रियायती दरों पर किराये पर देने के लिए पायलट प्रोजेक्ट आरंभ होगा।
घग्गर और यमुना नदियों से खत्म होगा प्रदूषण
- हरियाणा सरकार आइएमटी मानेसर-गुरुग्राम में पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र बनाएगी।
- घग्गर और यमुना नदियों में प्रदूषण की रोकथान के लिए नई व्यवस्था आरंभ होगी।
- यमुनानगर में फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट बनेगा। बिजली की उपलब्धता बढ़ाएगी सरकार
- अगले सात सालों में 24 हजार मेगावाट बिजली की उपब्धता पर सरकार काम करेगी
- यमुनानगर में 800 मेगावाट के अल्टरा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट का निर्माण होगा
- आरजीटीपीपी हिसार में एक 800 मेगावाट और पानीपत में भी 800 मेगावाट के दो अल्टरा सुपर क्रिटिकल प्लांट बनेंगे
सभी दिव्यांगों के लिए मुफ्त बस सेवा
- राज्य में 500 नॉन एसी और 375 ई-बसों की खरीद होगी
- फरीदाबाद में बाटा चौक से सेक्टर 56 गुरुग्राम तक इंटर सिटी मेट्रो चलेगी
- सभी दिव्यांगों के लिए मुफ्त बस सेवा चालू होगी
- अगले पांच साल में बेड़े में 30 प्रतिशत विद्युत संचालित वाहन शामिल होंगे
- हिसार से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा आरंभ राखीगढ़ी, सूरजकुंड, लोहारू और हिसार का होगा कायाकल्प
- टूरिस्ट कांप्लेक्सों में बेहतर सुविधाओं के लिए कम से कम पांच कांप्लेक्स पीपीपी मोड पर लीज पर देंगे
- लोहारू फोर्ट भिवानी को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे
- हिसार के राखीगढ़ी को विश्वस्तरीय पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित करेंगे तथा यहां वार्षिक मेला लगेगा
- अग्रोहा विकास परियोजना के तहत साइट्स संग्राहलय, इंटरप्रिटेशन सेंटर और प्लेटेनेरिट का निर्माण
सूरजकुंड मेला साल में दो बार होगा
- यादवेंद्र गार्डन पिंजौर व टिक्करताल मोरनी केंद्र सरकार की मदद से विकसित होंगे पासपोर्ट की तरह घर बैठे होगा प्रापर्टी का पंजीकरण
- पासपोर्ट कार्यालयों की तर्ज पर सभी तहसीलों में रजिस्टरी का काम होगा। लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे
- जींद के मसानिया में 29 करोड़ से आधुनिक राज्य स्तरीय अग्निशम प्रशिक्षण संस्थान बनेगा
- निशानदेही का काम रोवर से होगा छह जिलों में महिला छात्रावास बनेंगे
- कामकाजी महिलाओं के लिए पंचकूला, पानीपत, सोनीपत, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में महिला छात्रावास बनेंगे
- नूंह में चलाई जा रही किशोर योजना का सभी 22 जिलों में विस्तार होगा
- सरकारी भवनों में चल रही कैंटीन में एक तिहाई टेंडर महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेंगे।
लीची, स्ट्राबेरी और खजूर की खेती होगी हरियाणा में
- अंबाला, यमुनानगर व हिसार में लीची, स्ट्राबेरी और खजूर के लिए तीन नये उत्कृष्टता केंद्र बनेंगे
- मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार होगी
- हिसार एयरपोर्ट में एयर कारगो का गोदाम बनेगा
- दक्षिण हरियाणा में सबसे बड़ी आधुनिक सरसों तेल मिल स्थापित होगी
- गुरुग्राम में अति आधुनिक फूल मंडी की स्थापना की जाएगी
- हर जिले में एक नया गो अभ्यारण्य खोला जाएगा।
- हिसार में अमरूद और सिरसा में किन्नू प्रसंस्करण प्लांट
- पशुधन बीमा योजना में बीमित पशुओं की संख्या पांच से बढ़ाकर 10 की जाएगी
- सिरसा व भिवानी में एकीकृत एक्वापार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होंगे
- हिसार में अमरुद और सिरसा में किन्नू के लिए प्रसंस्करण प्लांट लगेंगे
- राज्य में 350 नये वीटा बूथ खुलेंगे नीलोखेड़ी और पन्नीवाला मोटा में हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान
- नीलोखेड़ी करनाल और पन्नी वाला मोटा सिरसा में दो इंजीनियर संस्थानों को अपग्रेड कर हरियाणा प्रौद्योगिकी संस्थान बनाएंगे
रेवाड़ी व जींद में आयुष हर्बल पार्क बनेंगे
- हिसार व पानीपत के जिला अस्पताल 300 बिस्तरों के तथा झज्जर का जिला अस्पताल 200 बिस्तरों का होगा मेक इन हरियाणा से बदलेगी तस्वीर
- पहले चरण में 800 एकड़ भूमि में आईएमटी अंबाला की स्थापना होगी
- आईएमटी खरखौदा की तर्ज पर 10 नई औद्योगिक मॉडल टाउनशिप बनेंगी
- आईएमटी खरखौदा का विस्तार करने के साथ ही ईवी पार्क बनेगा
- मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन हरियाणा कार्यक्रम आरंभ होगा पुलिस का होगा आधुनिकीकरण
- पुलिस के आधुनिकीरण पर 300 करोड़ खर्च होंगे
- उप मंडल स्तर पर साइबर पुलिस सेल बनेंगे
- पत्रकारों के लिए कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा योजना आरंभ होगी।
यह भी पढ़ें- Haryana Budget 2025: महिलाओं को 2100 रुपये, ब्याज फ्री लोन और किशोरी योजना केंद्र; जानिए आम जनता को क्या मिला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।